नई दिल्ली: महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार अल्पमत में आने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस ने कहा कि देश के ऐसे चाणक्या की दाद देता हूं, कर्नाटक जैसा काम महाराष्ट्र में हुआ है। कांग्रेस ने राज्यपाल के निर्णय पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि किस आधार पर राज्यपाल ने इनपर विश्वास किया था। सिब्बल ने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट ने संविधान की रक्षा की है। हमें सुप्रीम कोर्ट को सेल्यूट करना चाहिए।
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे पर कहा कि वे जानते थे कि उनके पास बहुमत नहीं है, लेकिन वे अधिक समय चाहते थे। राज्यपाल ने उन्हें 14 दिन का समय दिया। सिब्बल ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि अदालतें हस्तक्षेप नहीं करेंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके अलावा कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि राज्य में हुई घटनाओं से राष्ट्रपति की भूमिका भी सवालों के घेरे में आ गई है।