नई दिल्ली। कर्नाटक में राजनीतिक उथल-पुथल खत्म होने का नाम नहीं ले रही है, बुधवार को राज्य की विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने के बाद आज गुरुवार को सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं की तरफ से हुई बयानबाजी ने फिर से साफ कर दिया है कि कर्नाटक सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। आज गुरुवार को भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस यदियुरप्पा ने आरोप लगाया कि राज्य की कांग्रेस-जनता दल सेक्युलर (JDS) सरकार के पास बहुमत नहीं है और सरकार के पास सत्ता मे बने रहने का नैतिक अधिकार नही हैं। बीएस यदियुरप्पा ने कहा कि वे सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।
भाजपा की तरफ से अल्पमत के आरोप का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि BJP ऐसा लग रहा है तो वह सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर क्यों नहीं आ रही है, अविश्वास प्रस्ताव से भाजपा को कौन रोक रहा है? कांग्रेस के 4 अनुपस्थित विधायकों पर सिद्धारमैया ने कहा चारो विधायक शुक्रवार को सदन में आ जाएंगे, शुक्रवार को कर्नाटक विधानसभा में बजट पेश होना है।