भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलों के बीच कांग्रेस की तरफ से ज्योतिरादित्य को मनाने का एक बार फिर से प्रयास किया गया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए 14 लाइनों की कविता लिखी है और उस कविता में ज्योतिरादित्य सिंधिया से 'घर' छोड़कर नहीं जाने की गुहार लगाई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हेंडल से इस कविता को लिखा गया है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस के ट्विटर हेंडल पर लिखी गई कविता में हालांकि ज्योतिरादित्य सिंधिया को टैग तो नहीं किया गया है और न ही उनका नाम लिखा है लेकिन कविता जिस अंदाज में लिखी गई है उससे साफ जाहिर हो रहा है कि वह ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए ही है। कविता के साथ एक फोटो भी शेयर की गई है जिसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई को एक मुठ्ठी में दर्शाया गया है। कविता की लाइनें इस तरह से हैं।
सम्मान-सौहार्द का,
ये मंज़र न मिलेगा,
घर छोड़ कर मत जाओ,
कहीं घर न मिलेगा।
याद बहुत आयेंगे,
रिश्तों के ये लम्बे बरस,
साया जब वहाँ कोई,
सर पर न मिलेगा।
नफ़रत के झुंड में,
आग तो मिलेगी बहुत,
पर यहाँ जैसा कहीं,
प्यार का दर न मिलेगा।
घर छोड़कर मत जाओ,
कहीं घर न मिलेगा।