Sunday, February 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. हरियाणा में कांग्रेस सत्ता में आई तो कृषि कर्ज माफ होगा: सुरजेवाला

हरियाणा में कांग्रेस सत्ता में आई तो कृषि कर्ज माफ होगा: सुरजेवाला

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस अगले साल हरियाणा में सत्ता में आती है तो वह प्रति किसान एक लाख रुपये तक के कृषि कर्ज को माफ करेगी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 08, 2018 22:17 IST
Randeep Singh Surjewala
Randeep Singh Surjewala

पलवल (हरियाणा): वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस अगले साल हरियाणा में सत्ता में आती है तो वह प्रति किसान एक लाख रुपये तक के कृषि कर्ज को माफ करेगी। पलवल जिले के पृथला में शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए सुरजेवाला ने कहा, ‘‘हरियाणा में भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और कांग्रेस हरियाणा में सरकार बनाने के बाद एक लाख रुपये तक का कृषि कर्ज माफ करेगी।’’ 

पांच राज्यों में हाल में हुए विधानसभा चुनावों के संदर्भ में सुरजेवाला ने कहा कि लोक प्रतिक्रिया संकेत देती है कि पांचों राज्यों के लोगों ने भाजपा के खिलाफ वोट दिया है। उन्होंने दावा किया, ‘‘इसी तरह, हरियाणा के लोगों ने पहले ही मन बना लिया है कि हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर की ‘अक्षम और जन विरोधी’ सरकार को हराना है। भाजपा के लिये हालत इतने खराब है कि खट्टर को भी अपने लिये सुरक्षित सीट की तलाश करनी पड़ रही है।’’

सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार राज्य के लोगों, खासकर युवाओं, किसानों और समाज के गरीब वर्गों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रही है। सुरजेवाला ने कहा, ‘‘भाजपा युवाओं, किसानों और समाज के सभी वर्गों के लोगों से चुनाव पूर्व किये गए वादों को पूरा करने में नाकाम रही और लोग चुनावों में भाजपा उम्मीदवारों को उचित सबक सिखाएंगे।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement