नई दिल्ली: लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन द्वारा कांग्रेस के 25 सांसदों को निलंबित किए जाने पर पार्टी का विरोध प्रदर्शन आज भी जारी है। राहुल गांधी ने 25 सांसदो के नीलंबन पर सुमित्रा महाजन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, 'हम स्पीकर के फैसले से असहमत हैं।'
विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि, गतिरोध समाप्त करने के लिए सरकार के किसी प्रस्ताव की उन्हें जानकारी नहीं है, धरना कल भी जारी रहेगा।
लोकसभा में जारी लगातार गतिरोध टूटने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस सांसद आज काली पट्टिया बांधकर और काले झंडे लेकर अपना विरोध जताया। सोनिया और राहुल गांधी संसद की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। अगले 4 दिनों तक NDA सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करने की तैयारी में है। साथ ही संसद परिसर में कांग्रेस गांधी मूर्ती के सामने धरना-प्रदर्शन कर रही है।
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि, सरकार और आगे बढने को तैयार है, लेकिन अतार्किक मांगों पर ध्यान नही दे सकती।
उन्होंने कहा कि, सरकार की सफलता से कांग्रेस बेचैन है, इसे अवरूद्ध करना चाहती है।
कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन में तृणमूल कांग्रेस, एनसीपी, जेडीयू, आरजेडी, मुस्लिम लीग, आम आदमी पार्टी और लेफ्ट पार्टियां लोकसभा की कार्यवाही में शामिल नहीं होंगी।
सोमवार को भी कांग्रेस के 25 सांसदों को निलंबित किए जाने पर विरोध जताया और संसद की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लिया था। राहुल गांधी ने कांग्रेस के 25 सांसदों को निलंबित किए जाने पर विरोध जताते हुए कहा था कि, 'चाहे हमें संसद से उठाकर फेंक दिया जाए, पर पीछे नहीं हटेंगे।'