Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. 5 राज्यों के एग्जिट पोल में मजबूत दिखी कांग्रेस, अब गोवा में BJP को दिखाई आंख, दोहराई शक्ति परीक्षण की मांग

5 राज्यों के एग्जिट पोल में मजबूत दिखी कांग्रेस, अब गोवा में BJP को दिखाई आंख, दोहराई शक्ति परीक्षण की मांग

कांग्रेस ने गोवा में सत्तारूढ़ BJP पर हमले तेज करते हुए एक बार फिर शक्ति परीक्षण की मांग दोहराई है।

Written by: Bhasha
Published on: December 08, 2018 12:20 IST
कांग्रेस ने गोवा में...- India TV Hindi
Image Source : PTI कांग्रेस ने गोवा में सत्तारूढ़ BJP पर हमले तेज करते हुए एक बार फिर शक्ति परीक्षण की मांग दोहराई है।

पणजी (गोवा): कांग्रेस ने गोवा में सत्तारूढ़ BJP पर हमले तेज करते हुए एक बार फिर शक्ति परीक्षण की मांग दोहराई है। हाल ही में पांच राज्यों में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजों में कांग्रेस की स्थिति मजबूत दिखने के एक दिन बाद पार्टी ने ये मांग की है। गोवा कांग्रेस के अध्यक्ष गिरीश चोडांकर ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि सत्तारूढ़ पार्टी की वर्ष 2017 में गोवा में सत्ता ‘हड़पने’ की हरकत राष्ट्रीय स्तर पर उसके खिलाफ रही।

उन्होंने बीमार मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को सत्ता में बने रहने देने के लिए राज्यपाल मृदुला सिन्हा की भी निंदा की। चोडांकर ने कहा कि चुनाव के नतीजे BJP के लिए ‘‘चेतावनी’’ होंगे, जो कि गोवा विधानसभा को भंग करने की योजना बना रही है। बता दें कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में मतगणना 11 दिसम्बर को होगी।

एग्जिट पोल के नतीजों पर सवाल किए जाने पर गिरीश चोडांकर ने पत्रकारों से कहा, ‘‘बीमार मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को सता में बने रहने की अनुमति देने के राज्यपाल मृदुला सिन्हा के निष्फल प्रयासों से BJP को कोई लाभ नहीं मिलेगा। इसके विपरीत, गोवा की नाकामयाबी से BJP को राष्ट्रीय स्तर पर नुकसान हुआ है।’’ 

कांग्रेस नेता ने एक बार फिर अपनी पार्टी की शक्ति परीक्षण की मांग दोहराई है। पर्रिकर सरकार पर मतदाताओं को हल्के में लेने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने बार-बार कहा है कि उसके पास सरकार बनाने के लिए बहुमत है, जिसे वह सदन में साबित कर देगी।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement