कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को अकेले बहुमत नहीं आ पाएगा और उनके द्वारा आगे बढ़ाये जा रहे संघीय मोर्चा और अन्य क्षेत्रीय दल ‘‘भविष्य’’ होंगे।
पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता ने कहा कि भविष्य संघीय मोर्चे के साथ है, जिस अवधारणा को वह पिछले कुछ समय से आगे बढ़ा रही हैं। उन्होंने एक बंगाली समाचार चैनल से इंटरव्यू में कहा, ‘‘विभिन्न क्षेत्रीय दल अपने-अपने राज्यों में विजयी बनकर उभरेंगे। क्षेत्रीय दलों का संघीय मोर्चा भविष्य है। यदि क्षेत्रीय दल मिलकर एक मंच पर आएंगे तो देश के लिए अच्छा होगा।’’
राहुल गांधी के इस दावे पर पर कि यदि कांगेस 2019 के लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी तो वह प्रधानमंत्री बनने को तैयार हैं, उन्होंने कहा, ‘‘वह अपना विचार रखने के लिए मुक्त हैं। यद्यपि तथ्य यह है कि देश की वर्तमान स्थिति में कांग्रेस को कभी भी स्वयं के बल पर बहुमत नहीं मिलेगा।’’
यह पूछे जाने पर कि क्या वह क्षेत्रीय दलों के मोर्चे का नेतृत्व करेंगी, ममता ने कहा कि हर कोई एक ‘‘एकीकृत परिवार’’ की तरह काम करेगा और जो भी देश के लिए अच्छा होगा वह किया जाएगा। उन्होंने संभावना जताई कि राष्ट्रीय जनता दल, द्रमुक, टीआरएस और तेदेपा लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।