नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नए अध्यक्ष के रूप में जगत प्रकाश नड्डा के नाम पर मुहर लग गई है। जेपी नड्डा आज बीजेपी के 11वें अध्यक्ष बन गए हैं। बता दें कि राजनीतिक पार्टी बीजेपी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 में हुई। स्थापना से अब तक के सफर में बीजेपी ने अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर अमित शाह तक का नेतृत्व देखा है। आज जेपी नड्डा ने बीजेपी की कमान संभाल ली है। जानिए कब किसने संभाली बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्षों की कमान।
बीजेपी अध्यक्ष और उनका कार्यकाल:
अटल बिहारी वाजपेयी- 1980-1986
लाल कृष्ण आडवाणी- 1986-1990 । 1993-1998 । 2004-2005
डॉ. मुरली मनोहर जोशी- 1991-1993
कुशाभाई ठाकरे- 1998-2000
बंगारू लक्ष्मण- 2000-2001
के जनाकृष्णमूर्ति- 2001-2002
एम वेंकैया नायडू- 2002-2004
नितिन गडकरी- 1010-2013
राजनाथ सिंह- 2005-2009 । 2013-2014
अमित शाह- 2014-2020
जे पी नड्डा- 2020- Present