पटना: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश-विदेश में तमाम कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में आम लोगों के साथ-साथ तमाम शख्सियतों ने हिस्सा लिया। राजनेताओं में इस दिन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला और विभिन्न दलों के नेता इस दिन योग करते हुए नजर आए। हालांकि इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गैरमौजूदगी जरूर खटकती रही। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीतीश कुमार ने पटना में आयोजित वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रमों से दूरी बनाए रखी।
आपको बता दें कि इन कार्यक्रमों में नीतीश भले ही नहीं आए, लेकिन बीजेपी और उसके राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सहयोगी दलों JDU और लोक जनशक्ति पार्टी के नेता, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुए मुख्य कार्यक्रम में भाग लिया। राज्य में सत्तारूढ़ राजग नेता राज्य भर में आयोजित अन्य कार्यक्रमों में आम लोगों के साथ शामिल हुए। वहीं, मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘नीतीश कुमार योग दिवस समारोह में भाग नहीं ले रहे हैं।’
जनता दल-यूनाइटेड (JDU) के नेताओं के अनुसार, उनकी पार्टी के अध्यक्ष हर सुबह योग करते हैं और इसके प्रचार के पुरजोर समर्थक हैं, लेकिन राजनीतिक प्रचार के लिए इसके इस्तेमाल का विरोध करते हैं। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक हलकों में इस बात की चर्चा है कि बीजेपी और जेडीयू के बीच फिलहाल सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। हालांकि सार्वजनिक तौर पर दोनों ही पार्टियां आपस में मनमुटाव की खबरों से इनकार करती रही हैं और सबकुछ ठीक बताती रही हैं।