अहमदाबाद: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर करारा हमला बोलते हुए उन्हें अगाह किया कि वे अपने चुनाव प्रचार में सरदार वल्लभ भाई पटेल की विरासत का उपयोग नहीं करें। इंडिया टीवी के कॉन्क्लेव चुनाव मंच में रजत शर्मा के सवालों का जवाब देते हुए यहां अमित शाह ने आरोप लगाया कि सरदार पटेल को कांग्रेस ने उनके जीवनकाल में अपमानित किया, उन्हें प्रधानमंत्री बनने नहीं दिया और उनकी अंतिम यात्रा में मंत्रियों को शामिल होने की अनुमति नहीं दी।
अमित शाह ने कहा, 'सरदार पटेल का इतना अपमान किसी ने नहीं किया जितना नेहरू-गांधी कांग्रेस ने किया। इन लोगों ने सरदार पटेल को पीएम बनने से रोका, मंत्रियों को उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति तक नहीं दी, 1991 तक उन्हें भारत रत्न नहीं दिया गया। यहां तक कि सरदार सरोवर डैम परियोजना को इसलिए रोके रखा कि इसमें सरदार पटेल का नाम जुड़ा था। यह वास्तव में ईर्ष्या से भरा हुआ कदम था।'
राहुल गांधी की हालिया टिप्पणी जिसमें उन्होंने कहा था कि यह बेहद शर्मनाक है कि सरदार पटेल की प्रतिमा चीन में बनाई जा रही थी, अमित शाह ने पलटवार करते हुए कहा, 'दुनिया की सबसे ऊंची सरदार पटेल की प्रतिमा गुजरात में स्थापित की जाएगी। गुजरात की जनता राहुल गांधी के इस मजाक को बर्दाश्त नहीं करेगी। गुजरात के मतदाता इस मजाक का चुभनेवाला जवाब देंगे।'
GST के मुद्दे पर अमित शाह ने कहा कि GST ‘दुनिया का सबसे बड़ा टैक्स सिस्टम’ है जिसे लागू किया गया, और गंभीर समस्याओं को सुलझाया गया। ‘GST काउंसिल अभी तक व्यापारियों, निर्यातकों और ग्राहकों की अधिकतर शिकायतों का निपटारा कर चुकी है, और अधिकारी पूरे देश में व्यापारियों से उनकी समस्याओं के बारे में बात कर रहे हैं।’
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि GST से जुड़े कुछ अन्य मुद्दों पर फैसला लेने के लिए 20 अक्टूबर को एक उच्च स्तरीय कमिटी की मीटिंग होगी। उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार GST पर सभी की चिंताओं को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है। हम लोगों को समस्याओं का सामना नहीं करने देंगे।’
अपने बेटे जय शाह द्वारा एक मीडिया वेबसाइट के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किए जाने पर बीजेपी अध्यक्ष ने एक बार फिर राहुल गांधी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को प्रॉफिट और टर्न ओवर के बीच का फर्क नहीं मालूम। शाह ने कहा, ‘राहुल जी ने आरोप लगाया कि जय ने 80 करोड़ रुपये मुनाफा कमाया, लेकिन हकीकत यह है कि वह टर्नओवर था, और उनकी कंपनी को 1.4 करोड़ रुपये का नुकसान सहना पड़ा। इसके अलावा, लाइन ऑफ क्रेडिट और लोन में अंतर होता है। लाइन ऑफ क्रेडिट वस्तुओं के निर्यात के लिए सिर्फ एक गारंटी है, और यह 100 प्रतिशत मॉर्टगेज्ड है। यह लोन नहीं है।’
'मेरे बेटे ने सरकार से न तो कोई जमीन ली और न ही किसी तरह के कॉन्ट्रैक्ट में शामिल रहा।'
यह पूछे जाने पर कि रेलमंत्री पीयूष गोयल को आपके बेटे के बचाव में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए क्यों कहा गया, शाह ने कहा, 'पीयूष गोयल बीजेपी नेता के तौर पर बोल रहे थे, वे एक मंत्री के तौर पर बचाव नहीं कर रहे थे। हमलोग सार्वजनिक जीवन में हैं। क्या हमें जनता के बीच अपना बचाव करने का अधिकार नहीं है? वे (कांग्रेस) क्या चाहते हैं कि हमें इस पर चुप रहना चाहिए?'
अमित शाह ने राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा, 'उनपर और उनके परिवार पर कई आरोप लगे। क्या उन्होंने एक भी केस आपराधिक मानहानि का किया? उन्हें फाइल करने दें।
बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण के उन आरोपों को नकार दिया कि डिजिटाइजेशन की आड़ में अमेरिकी कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए नोटबंदी की गई। अमित शाह ने कहा, 'यह आधारहीन है। नोटबंदी से हमें लाभ हुआ है। यह कहना गलत है कि डिजिटल ट्रांजैक्शन से विदेशी कंपनियों को फायदा हो रहा है। आप भीम एप का इस्तेमाल करें, जहां एक भी पैसा चार्ज नहीं किया जा रहा है।'
अमित शाह ने कहा, 'गुजरात में किसी 'तीसरे विकल्प' की कोई गुंजाइश नहीं है। 1990 के बाद गुजरात के मतदाता लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनाव में लगातार बीजेपी के पक्ष में मतदान करते आए हैं। यहां दो मुख्य दल है-बीजेपी और कांग्रेस। कोई तीसरा विकल्प अस्तित्व में नहीं है।'
अमित शाह ने दावा किया कि गुजरात में इस बार बीजेपी तीन-चौथाई बहुमत हासिल करेगी और विजय रूपाणी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी।