पटना: अबकी बार किसे चुनेगा बिहार अमित शाह, लालू यादव और नीतीश कुमार समेत तमाम दिग्गज नेता आज इंडिया टीवी पर बिहार चुनाव को लेकर अपनी रणनीति का खुलासा करेंगे। पटना में हो रहे इंडिया टीवी कॉन्क्लेव में आज आप इंडिया टीवी पर सियासत के धुरंधर नेता बिहार के चुनावी समीकरण पर चर्चा हो रही है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और जीतन राम मांझी, BJP अध्यक्ष अमित शाह, JDU के अध्यक्ष शरद यादव, केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, LJP अध्यक्ष राम विलास पासवान, पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी, अभिनेता, अभिनेता और BJP सांसद मनोज तिवारी समेत कुल 20 दिग्गज नेता राज्य के मुद्दों पर बहस करेंगे और अपना विजन रखेंगे। इन नेताओं को वरिष्ठ पत्रकारों और वहां मौजूद बिहार के गणमान्य लोगों के सवालों की अग्निपरीक्षा से भी गुजरना होगा।
बिहार चुनाव मंच पर लालू प्रसाद यादव
- लालू ने कहा, मैं जन्मजात नक्सली हूं।
- लालू ने PM पर तंज कसते हुए कहा, राजनीती में नरेंद्र मोदी मेरे जूनियर हैं। और भाषण देने में पीएचडी किए हुए हैं।
- यादवों का 45% वोट हमारे पास है।
- लालू ने कहा, BJP ने काले धन के नाम पर देश को ठगने का काम किया।
- इस बार चुनाव में BJP की लंका जला देंगे: लालू यादव
- लालू यादव ने कहा, अगर मोहन भागवत में हिम्मत है तो आरक्षण खत्म करके दिखाएं।
- लालू यादव ने BJP पर वार करते हुए कहा, RSS BJP को कंट्रोल करती है। BJP पार्टी नहीं RSS का मुखौटा है।