Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. ‘मक्का मस्जिद हमले की जांच के दौरान एक मुख्यमंत्री ने दी थी नौकरी से हाथ धोने की धमकी’

‘मक्का मस्जिद हमले की जांच के दौरान एक मुख्यमंत्री ने दी थी नौकरी से हाथ धोने की धमकी’

बता दें कि 18 मई 2007 को जुमे की नमाज के दौरान हैदराबाद की मक्का मस्जिद में एक ब्लास्ट हुआ था। इस धमाके में 9 लोगों की जान गई थी, जबकि 58 लोग घायल हो गए थे।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 16, 2019 8:28 IST
‘मक्का मस्जिद हमले की जांच के दौरान एक मुख्यमंत्री ने दी थी नौकरी से हाथ धोने की धमकी’
‘मक्का मस्जिद हमले की जांच के दौरान एक मुख्यमंत्री ने दी थी नौकरी से हाथ धोने की धमकी’

नई दिल्ली: लोकसभा में एनआईए को और शक्तियां देने वाला संशोधन बिल पास हो गया है। इस बिल के पास होने के बाद एनआईए उस व्यक्ति को आतंकवादी घोषित कर पाएगी जिसके आतंकी से संबंध होने का शक हो। इसी बिल पर चर्चा को लेकर बीजेपी के बागपत से सांसद सत्यपाल सिंह बोल रहे थे। उनके भाषण के दौरान ही सदन में हंगामा शुरू हो गया। सत्यपाल सिंह पिछले सालों में हुए कई बम धमाकों को लेकर बोल रहे थे।

Related Stories

इस बिल पर चर्चा के दौरान मुंबई के पुलिस कमिश्नर रह चुके सत्यपाल सिंह ने एक राज़ खोला और बताया कि कैसे मक्का मस्जिद हमले की जांच के दौरान एक मुख्यमंत्री का फोन आया था और कुर्सी लेने की धमकी दी गई थी।

उन्होंने सदन में कहा, “हैदराबाद के केस में मुझे याद है। एक पुलिस कमिश्नर ने मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस की जांच शुरू की और संदिग्धों को पकड़ना शुरू किया जो कि अल्पसंख्यक समुदाय से आते थे तो मुख्यमंत्री ने खुद पुलिस कमिश्नर को फोन किया और कहा कि आप ऐसा मत कीजिए वरना आप अपनी नौकरी गंवा देंगे।“

ज़िक्र हैदराबाद का था सो ये बात ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को चुभ गई। उन्होंने मांग की कि सत्यपाल सिंह को अपने दावे से संबंधित सभी रिकॉर्ड सदन के पटल पर रखने चाहिए। इसी के बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। इस पर, शाह अपनी सीट से उठे और कहा कि ट्रेजरी बेंच के सदस्यों ने भाषणों के दौरान विपक्षी सदस्यों को परेशान नहीं किया, इसलिए उन्हें भी ऐसा करना चाहिए।

बता दें कि 18 मई 2007 को जुमे की नमाज के दौरान हैदराबाद की मक्का मस्जिद में एक ब्लास्ट हुआ था। इस धमाके में 9 लोगों की जान गई थी, जबकि 58 लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए हवाई फायरिंग की थी, जिसमें पांच और लोग मारे गए थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement