Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. चिदम्बरम ने ‘कैंसर को दैवीय इंसाफ’ बताने वाले असम के मंत्री की निंदा की

चिदम्बरम ने ‘कैंसर को दैवीय इंसाफ’ बताने वाले असम के मंत्री की निंदा की

शर्मा ने कल गुवाहाटी में एक कार्यक्रम में कहा था, ‘‘जब हम पाप करते है तो ईश्वर हमें सजा देते हैं। कभी कभी हम ऐसे युवाओं को देखते हैं जो कैंसर के शिकार होते हैं या युवा दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। यदि आप उसकी पृष्ठभूमि देखें तो समझ पाएंगे कि यह दैव

Edited by: India TV News Desk
Published : November 23, 2017 8:15 IST
P-Chidambaram
P-Chidambaram

नयी दिल्ली: कांग्रेस नेता पी चिदम्बरम ने असम के मंत्री हिमंत विश्व शर्मा की उनके इस बयान को लेकर निंदा की कि कुछ लोग अतीत के अपने पापों के चलते जानलेवा बीमारियों के शिकार हो जाते हैं। चिदम्बरम ने कहा कि ‘पार्टी बदलने से किसी व्यक्ति के साथ यही होता है।’ कांग्रेस में रहे शर्मा पिछले साल भाजपा में शामिल हो गये थे। चिदम्बरम ने ट्वीट किया, ‘‘असम के मंत्री शर्मा कहते हैं कि कैंसर पापों के लिए ईश्वर का इंसाफ है। व्यक्ति के दल बदलने से यही होता है।’’

शर्मा ने कल गुवाहाटी में एक कार्यक्रम में कहा था, ‘‘जब हम पाप करते है तो ईश्वर हमें सजा देते हैं। कभी कभी हम ऐसे युवाओं को देखते हैं जो कैंसर के शिकार होते हैं या युवा दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। यदि आप उसकी पृष्ठभूमि देखें तो समझ पाएंगे कि यह दैवीय इंसाफ है। कुछ और नहीं। हमें वह सजा भुगतनी होती है जो ईश्वर देता है।’’

इन टिप्पणियों पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेसी नेता देबब्रत साइकिया ने आज कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि स्वास्थ्य मंत्री ने कैंसर के मरीजों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणियां कीं। चूंकि उन्होंने यह टिप्पणी सार्वजनिक रूप से की है, मंत्री को इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement