Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. छत्तीसगढ़: सरकार को ललकारते हुए बोले रमन सिंह, आप हमारे 15 साल के कार्यकाल की जांच करा लें

छत्तीसगढ़: सरकार को ललकारते हुए बोले रमन सिंह, आप हमारे 15 साल के कार्यकाल की जांच करा लें

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 23, 2019 7:54 IST
Raman Singh | Facebook- India TV Hindi
Raman Singh | Facebook

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया है। रमन सिंह ने मंगलवार को रायपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार चाहे तो उनके पिछले 15 वर्ष के कार्यकाल की जांच करवा सकती है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पूरे 15 वर्ष के कार्यकाल की कोई भी, कैसी भी जांच करवा ली जाए। रमन ने कहा कि किसी भी मामले में एक भी विषय नहीं निकल सकता है, यह सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक दृष्टि से किया जा रहा है। 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 15 साल जनता के बीच काम किया है, किसी भी विषय पर चिंता की जरूरत नहीं है। रमन ने कहा कि राज्य सरकार ने बजट सत्र की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा, ‘पूर्व सरकार ने एक परंपरा बनाई थी और विपक्ष से सुझाव मांगा था, लेकिन पहली बार देखा जा रहा है कि सरकार ने विपक्ष से बात नहीं की है। हम चाहते हैं कि बजट में हमारी भागीदारी हो। बेहतर तरीके से बजट को आगे बढ़ाने में हम मदद करेंगे। हमें 15 वर्ष का अनुभव है, लेकिन इसे केवल राजनीतिक दृष्टि से ही किया जा रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘राज्य में किसान संकट में है। कहा गया था कि पूरा धान खरीदेंगे लेकिन किसान परेशान है। धान खरीदी की पूरी व्यवस्था चौपट हो गई है। पर्याप्त बारदाने की व्यवस्था नहीं है तथा वहां से उठाव की व्यवस्था नहीं है। सरकार ने किसानों के हित पर जो वादे किए थे उस पर असफल रही है।’ उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास और निर्माण कार्य ठप पड़ गया है। सिंह ने कहा, ‘रोजगार नहीं होने की वजह से पलायन शुरू हो गया है। दूसरे महीने में ही सरकार की स्थिति स्पष्ट हो गई है कि उन्होंने जो भी वादा किया था उसमें वह असफल रही है।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement