Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने केजरीवाल से मुलाकात की

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने केजरीवाल से मुलाकात की

आप के एक नेता ने कहा कि दोनों नेताओं ने आंध्र भवन में मुलाकात की और माना जा रहा है कि उनके बीच तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) के भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)छोड़ने के बाद देश के वर्तमान राजनीतिक हालत पर चर्चा हुई।

Reported by: IANS
Published : April 04, 2018 14:18 IST
Chandrababu Naidu meets Arvind Kejriwal in Delhi
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने केजरीवाल से मुलाकात की  

नई दिल्ली: अगले साल के लोकसभा चुनावों से पहले नए राजनीतिक मंथन के बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली के अपने समकक्ष व आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल से बुधवार को मुलाकात की।

आप के एक नेता ने कहा कि दोनों नेताओं ने आंध्र भवन में मुलाकात की और माना जा रहा है कि उनके बीच तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) के भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)छोड़ने के बाद देश के वर्तमान राजनीतिक हालत पर चर्चा हुई।

टीडीपी प्रमुख मंगलवार को दिल्ली पहुंचे और उन्होंने आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा दिए जाने के लिए समर्थन को लेकर विपक्ष के विभिन्न नेताओं से मुलाकात की। आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे की मांग को लेकर ही टीडीपी ने भाजपा से संबंध तोड़ा है।

नायडू आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के तहत राज्य को विशेष दर्जे का भरोसा दिए जाने के बावजूद आंध्र प्रदेश से हुए कथित 'अन्याय' को लेकर भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार से नाराज हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail