Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. कांग्रेस ने लोकतंत्र अक्षुण्ण रखा इसलिए एक ‘ चायवाला ’ देश का प्रधानमंत्री बना: खड़गे

कांग्रेस ने लोकतंत्र अक्षुण्ण रखा इसलिए एक ‘ चायवाला ’ देश का प्रधानमंत्री बना: खड़गे

महाराष्ट्र कांग्रेस मामलों के प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रहार किया और कहा कि एक ‘ चायवाला ’ देश का प्रधानमंत्री इसलिए बन सका क्योंकि कांग्रेस ने लोकतंत्र अक्षुण्ण रखा।

Edited by: India TV News Desk
Published : July 09, 2018 7:21 IST
chaiwalla became pm because congress preserved democracy...
chaiwalla became pm because congress preserved democracy said mallikarjun kharge

मुम्बई: महाराष्ट्र कांग्रेस मामलों के प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रहार किया और कहा कि एक ‘ चायवाला ’ देश का प्रधानमंत्री इसलिए बन सका क्योंकि कांग्रेस ने लोकतंत्र अक्षुण्ण रखा।

खड़गे ने कहा , ‘‘ प्रधानमंत्री हर कार्यक्रम में पूछ रहे हैं कि कि कांग्रेस ने पिछले 70 साल में क्या किया। उनके जैसा कोई चायवाला देश का प्रधानमंत्री इसलिए बन सका क्योंकि हमने लोकतंत्र अक्षुण्ण रखा। ’’ उन्होंने कहा , ‘‘ इंदिरा गांधी , राजीव और सोनिया गांधी के चरित्र पर अनवरत हमले होते रहे हैं । यह भाजपा द्वारा जान - बूझकर किए जा रहे हमले हैं। ’’

खड़गे ने कहा , ‘‘ मोदी आपातकाल की बात करते हैं जो 43 पहले हुआ लेकिन पिछले चार साल के अघोषित आपातकाल का क्या ? किसान आत्महत्या कर रहे हैं , कृषि योजनाएं विफल हो रही हैं , किसानों को नया ऋण नहीं मिला रहा है और व्यापार गिरावट पर है। ’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail