Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. चिदंबरम का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, ‘खून चूसने वाली सरकार’ कहा

चिदंबरम का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, ‘खून चूसने वाली सरकार’ कहा

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आम बजट की आलोचना करते हुए केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है...

Reported by: PTI
Published : February 10, 2018 20:17 IST
P Chidambaram | PTI Photo
P Chidambaram | PTI Photo

कोच्चि: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आम बजट की आलोचना करते हुए केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को ‘खून चूसने वाली सरकार’ करार दिया और कहा कि देश के सामने आज जो भी समस्याएं हैं उन सभी का एक ही जवाब है और वह है केंद्र में ‘नई सरकार।’ उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को राज्यसभा में दावा किया कि UPA सरकार के 10 साल के कार्यकाल में अर्थव्यवस्था एक ‘खराब डॉक्टर’ के हाथों में रही। इसके लिए बीजेपी पर पलटवार करते हुए चिदंबरम ने कहा कि ‘वह ऐसी खराब रोगी है जो कि किसी अच्छे डॉक्टर को या तो सुनना नहीं चाहती या सुनने में अक्षम है।’

चिदंबरम ने दावा किया कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि व रोजगार सहित प्रमुख क्षेत्रों में कोई वृद्धि दर्ज नहीं की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रमुख चुनौतियों का कोई समाधान नहीं निकाला गया है जबकि सिर्फ बड़ी घोषणाएं और बड़ी योजनाओं की ही बाते हैं। राजीव गांधी विकास अध्ययन संस्थान द्वारा आयोजित एक संगोष्ठी में चिदंबरम ने कहा, ‘पेट्रोल व डीजल पर उत्पाद शुल्क में लगातार वृद्धि कर यह सरकार कुल मिलाकर आपका खून चूस रही है।’ उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार का योगदान केवल यही होगा कि वह ऑक्सफोर्ड इंग्लिश शब्दकोश में एक नया शब्द ‘जुमला’ शामिल करा सकी है।

चिदंबरम ने कहा, ‘पूरी अर्थव्यवस्था की स्थिति के बारे में, यदि डॉक्टर अरविंद सुब्रमणियम (मुख्य आर्थिक सलाहकार) को इसे बताने की पूरी आजादी दी जाती है तो वह बताएंगे कि रोगी बहुत-बहुत बीमार है। हो सकता है कि रोगी मरणासन्न नहीं हो लेकिन वह बहुत बीमार है।’ उन्होंने कहा, ‘यह रोगी डॉक्टर की बात नहीं सुनना चाहता, उसके इलाज को नहीं अपनाना चाहता है, और यही वजह है कि मैं कहता हूं कि आपके पास अच्छा डॉक्टर है लेकिन रोगी बुरा है। यह सरकार एक खराब रोगी है जो कि अच्छे डॉक्टर की सुनना नहीं चाहता या सुनने लायक ही नहीं है।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement