Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मंत्रिमंडल विस्तार: इस्तीफ़े पर बोलीं उमा भारती ''राष्ट्रीय अध्यक्ष ही बोलें''

मंत्रिमंडल विस्तार: इस्तीफ़े पर बोलीं उमा भारती ''राष्ट्रीय अध्यक्ष ही बोलें''

Written by: India TV News Desk
Updated on: September 01, 2017 17:37 IST
Uma Bharti- India TV Hindi
Uma Bharti

नई दिल्ली: मोदी-मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा ज़ोरों पर है और कहा जा रहा है कि रविवार शाम तक इसे अंजाम दे दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, उमा भारती, संजीव बालियान और फग्गन सिंह कुलस्ते ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद जहां राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि इस्तीफ़ा देने का फ़ैसला उनका अपना नहीं है वहीं उमा भारती ने कहा कि ''इस बारे में या तो राष्ट्रीय अध्यक्ष या वो जिसको नामित करें, वही बोल सकते हैं. मेरा इस पर बोलने का अधिकार नहीं है।''

आफको बता दें कि उमा भारती से जब मीडिया ने उनके इस्तीफ़े के बारे में पूछा तो उन्होंने टका सा जवाब देते हुए कहा था, ''मैंने ये सवाल सुना ही नहीं, न सुनूँगी, न जवाब दूंगी।''

लेकिन बाद में उमा भारती ने मंत्रिमंडल से अपने इस्तीफ़े के बारे में ट्विटर पर लिखा- ''कल से चल रही मेरे इस्तीफे के खबरों पर मीडिया ने प्रतिक्रिया पूछी. इसपे मैंने कहा कि मैंने ये सवाल सुना ही नहीं, न सुनूँगी, न जवाब दूंगी।''

इसके बादउन्होंने दूसरे ट्वीट किया जिसमें लिखा- ''इस बारे में या तो राष्ट्रीय अध्यक्ष या वे जिसको नामित करें, वही बोल सकते हैं। मेरा इस पर बोलने का अधिकार नहीं है।"

सूत्रों के अनुसार शपथ ग्रहण तीन सिंतबर को सुबह दस बजे होगा। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन रवाना होंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement