Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. असम मंत्रिमंडल विस्तार: इन 6 नए चेहरों के शामिल होने की संभावना

असम मंत्रिमंडल विस्तार: इन 6 नए चेहरों के शामिल होने की संभावना

वर्तमान में सोनोवाल के 11 सदस्यीय मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल सहित भाजपा के सात विधायक हैं। बाकी दो एजीपी और दो बीपीएफ के विधायक शामिल हैं...

Reported by: IANS
Published on: April 25, 2018 11:30 IST
sarbananda sonowal- India TV Hindi
sarbananda sonowal

गुवाहाटी: असम सरकार के गठन को दो साल पूरे होने वाले हैं। इस बीच, मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल गुरुवार को पहली बार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने के लिए तैयार हैं। सूत्रों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चार और सहयोगी गठबंधन पाटिर्यो असम गण परिषद (AGP) और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (BPF) के एक-एक सदस्य सहित मंत्रिमंडल में 6 नए चेहरे शामिल होने की संभावना है।

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भाजपा ने भले ही चुप्पी साध रखी है, लेकिन जानकार सूत्रों का कहना है कि मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले नए चेहरों के तौर पर भाजपा विधायकों सिद्धार्थ भट्टाचार्य, सम रोंघांग, तपन गोगोई और पियूष हजारिका के नामों की चर्चा जोरों पर है।

सूत्रों ने कहा, "भाजपा की एक महिला विधायक को भी मंत्री बनाए जाने की संभावना है।" सूत्रों ने साथ ही कहा कि अंगूरलता डेका के नाम की चर्चा भी जोरों पर है, जिन्होंने बताद्रबा विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की थी। वह भाजपा की मुखर विधायकों में से एक हैं।

वर्तमान में सोनोवाल के 11 सदस्यीय मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल सहित भाजपा के सात विधायक हैं। बाकी दो एजीपी और दो बीपीएफ के विधायक शामिल हैं। असम मंत्रिमंडल में अधिकतम 19 सदस्य हो सकते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा एक ही बार में ऐसा करने की संभावना कम है।

एजीपी के वरिष्ठ नेता फनी भूषण चौधरी के भी मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना है। बीपीएफ द्वारा इमैनुएल मोशाहैरी या चंदन ब्रह्मा के नाम को आगे बढ़ाने की संभावना है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement