नई दिल्ली: 8 राज्यों की 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैजिक चला है। मोदी के नाम पर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने परचम लहराया है। बीजेपी ने 10 में से पांच सीटों पर कब्जा किया है। बीजेपी के लिए सबसे अहम थी दिल्ली की राजौरी गार्डन सीट। इस सीट को बीजेपी ने आम आदमी पार्टी से छीन लिया। यहां बीजेपी को जबरदस्त जीत मिली है, जबकि केजरीवाल की पार्टी तीसरे नंबर पर रही और उसके उम्मीदवार की जमानत तक जब्त हो गई। दिल्ली में इस जीत के बाद बीजेपी के नेता अरविंद केजरीवाल से इस्तीफा मांग रहे हैं।
(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)
आज फिर गूंजे मोदी मोदी के नारे
बीजेपी समर्थकों को आज फिर जश्न मनाने का मौका मिल गया। मोदी मोदी के नारे आज फिर गूंजे। राजौरी गार्डन सीट पर हुए उपचुनाव में मोदी इफेक्ट ने एक बार फिर बीजेपी को विजयी बना दिया। मोदी की इस आंधी में केजरीवाल की पार्टी हवा में उड़ती नजर आई। बीजेपी-अकाली गठबंधन के मनजिंदर सिंह सिरसा ने शानदार जीत दर्ज की।
ये भी पढ़ें
- जरनैल के इस्तीफे से दिल्ली उपचुनाव में आप का प्रदर्शन प्रभावित: सिसोदिया
- कश्मीर में पत्थरबाजों को पैसे दे रही है भारत सरकार: फारुक
राजौरी गार्डन सीट पर आप का कब्जा था लेकिन मनजिंदर सिंह सिरसा ने आप से ये सीट छीन ली जबकि कांग्रेस की उम्मीवार मीनाक्षी चंदेला दूसरे नंबर पर रही। आम आदमी पार्टी तीन नंबरी पार्टी बन चुकी है। करारी हार के साथ साथ उसके उम्मीदवार हरजीत सिंह की जमानत भी जब्त हो गई है।
कुमार विश्वास की AAP को सीख
आप नेता कुमार विश्वास ने भी हार के बाद एक ट्वीट किया। कुमार विश्वास ने अब्बास ताबिश का एक शेर लिखा- 'पानी आँख में भर कर लाया जा सकता है, अब भी जलता शहर बचाया जा सकता है'
उपचुनाव में जीत के बाद बीजेपी अरविंद केजरीवाल से इस्तीफा मांग रही है वहीं आम आदमी पार्टी कैंप में सन्नाटा है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि आप के विधायक जरनैल सिंह को पंजाब भेजने से जनता नाराज हुई।
देखिए वीडियो-
आगे की स्लाइड में देखिए बीजेपी ने कहां-कहां लहराया अपना परचम-