Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मेरे पिता की याद में स्मारक बनाया जाए, योजनाएं चलायी जाएं: एनडी तिवारी के बेटे ने कहा

मेरे पिता की याद में स्मारक बनाया जाए, योजनाएं चलायी जाएं: एनडी तिवारी के बेटे ने कहा

एक बयान में रोहित शेखर ने कहा कि ऐसी योजनाएं शुरू की जानी चाहिए जो उनके पिता की व्यावहारिक, आधुनिक और प्रगतिशील राजनीति की प्रतीक हों।

Edited by: India TV News Desk
Published : November 04, 2018 19:56 IST
N D Tiwari and Rohit Shekhar Tiwari (File Pic)
N D Tiwari and Rohit Shekhar Tiwari (File Pic)

नई दिल्ली: दिवंगत कांग्रेस नेता नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर ने रविवार को कहा कि केंद्र, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सरकारों को उनके पिता की याद में स्मारक बनाना चाहिए और उनकी स्मृति में योजनाओं के नाम रखने चाहिए।

नारायण दत्त तिवारी को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दोनों ही राज्यों के मुख्यमंत्री रहने का दुर्लभ सम्मान हासिल था। वह केंद्रीय मंत्री भी रहे थे।

एक बयान में रोहित शेखर ने कहा कि ऐसी योजनाएं शुरू की जानी चाहिए जो उनके पिता की व्यावहारिक, आधुनिक और प्रगतिशील राजनीति की प्रतीक हों।

रविवार को नारायण दत्त तिवारी की याद में एक शोकसभा का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, उत्तराखंड के मंत्री सतपाल महाराज, राज्यसभा सदस्य अमर सिंह समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement