नई दिल्ली: दिवंगत कांग्रेस नेता नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर ने रविवार को कहा कि केंद्र, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सरकारों को उनके पिता की याद में स्मारक बनाना चाहिए और उनकी स्मृति में योजनाओं के नाम रखने चाहिए।
नारायण दत्त तिवारी को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दोनों ही राज्यों के मुख्यमंत्री रहने का दुर्लभ सम्मान हासिल था। वह केंद्रीय मंत्री भी रहे थे।
एक बयान में रोहित शेखर ने कहा कि ऐसी योजनाएं शुरू की जानी चाहिए जो उनके पिता की व्यावहारिक, आधुनिक और प्रगतिशील राजनीति की प्रतीक हों।
रविवार को नारायण दत्त तिवारी की याद में एक शोकसभा का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, उत्तराखंड के मंत्री सतपाल महाराज, राज्यसभा सदस्य अमर सिंह समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया।