कांग्रेस में अगली पीढ़ी के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी छोड़ने के बाद पार्टी में अब बगावत के सुर बुलंद होने लगे हैं। कांग्रेस के कई नेताओं द्वारा पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाने के बाद इसमें एक नया नाम जुड़ गया है। ये हैं मशहूर बॉक्सर और कांग्रेसी नेता विजेंदर सिंह। बॉक्सर विजेंदर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कुछ तो मजबूरियाँ रही होगी उसकी वर्ना ऐसे ही घर छोड़ कर नहीं जाता। साफ तौर पर पता चलता है कि विजेंदर का निशाना कांग्रेस हाईकमान पर ही है। बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में दक्षिणी दिल्ली से कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
विजेंदर सिंह का पार्टी पर सवाल उठाने वाला यह पहला ट्वीट नहीं है। विजेंदर ने 10 मार्च को भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने पार्टी पर सवाल उठाए थे। विजेंदर ने कहा था कि ज्योतिरादित्य_सिंधिया जैसे नेता पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं किस की गलती है?
विजेंदर से पहले हिमाचल कांग्रेस के युवा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि ज्यादा देर होने से पहले पार्टी को असली आत्ममंथन करना चाहिए कि कहां गलती हुई है। कुलदीप विश्नोई ने लिखा, ‘‘कांग्रेस पार्टी के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया का जाना एक बड़ा झटका है, वे पार्टी के अंदर एक मुख्य स्तंभ थे और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को उन्हें मनाने के लिए और प्रयास करने चाहिए थे। उनकी तरह कई देशभर में कई और कर्मठ कांग्रेस नेता हैं जो खुद को पार्टी से निरर्थक, विमुख और कटा हुआ पाते हैं। देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल को ऐसे युवा नेताओं को मजबूत करना चाहिए जिनमें कठिन परिश्रम की क्षमता हो और जो जनता को समझते हों।’’