Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मंत्री जी पर बूथ लूटने का आरोप, FIR के आदेश

मंत्री जी पर बूथ लूटने का आरोप, FIR के आदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री तोताराम यादव का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह पंचायत चुनाव में बूथ लूटते नजर आ रहे हैं। लेकिन मंत्री जी ने इस बात से साफ

IANS
Updated on: October 17, 2015 16:26 IST
यूपी के मंत्री पर बूथ...- India TV Hindi
यूपी के मंत्री पर बूथ लूटने का आरोप, FIR के आदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री तोताराम यादव का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह पंचायत चुनाव में बूथ लूटते नजर आ रहे हैं। लेकिन मंत्री जी ने इस बात से साफ इंकार किया है। उन्होंने वीडियों में खुद के होने को लेकर सवाल खड़े किए हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि मंत्री तोताराम जब बूथ लूटने की कोशिश कर रहे थे तो वहां सरकारी कर्मचारी और अधिकारी भी मौजूद थे, लेकिन किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की।

राज्य निर्वाचन आयोग ने पूरी रिपोर्ट तलब करने के बाद राज्य के मुख्य गृह सचिव और डीजीपी को तोताराम, बूथ के पीठासीन अधिकारी और वहां मौजूद तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है।

बता दें कि यह वीडियो राज्य में 13 अक्टूबर को पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान बेवर ब्लॉक के रायपुर बूथ का है। वीडियो सोशल साइट्स पर साझा किया गया, जिसमें तोताराम को बूथ लूटते देखा जा रहा है। इसमें वह बूथ के अंदर मतपत्रों पर अंधाधुंध ठप्पा लगाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वहां पीठासीन अधिकारी सहित तीन अन्य लोगों को भी मौजूद दिखाया गया है।

हालांकि तोताराम ने इससे इंकार किया है। उनका कहना है कि वह उस दिन किसी बूथ पर गए ही नहीं। उन्होंने कहा, "मैं किसी भी बूथ पर नहीं गया था। यह विपक्ष की साजिश है। वीडियो में जिस व्यक्ति को दिखाया जा रहा है, वह मोटा नजर आ रहा है, जबकि मैं पतला हूं। इसके अतिरिक्त वीडियो में जिस व्यक्ति को दिखाया गया है, वह घड़ी पहने हुए है, जबकि मैं घड़ी नहीं पहनता हूं।" साथ ही उन्होंने यह दलील भी दी कि यदि वह बूथ लूट रहे होते तो लोग आगे से वीडियो बनाते न कि पीछे से।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement