नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार के 2 साल पूरे होने के मौके पर बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने कहा है कि देश के नागरिकों को सरकार के प्रति धारणा बनाने से पहले उसे और समय देना चाहिए। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह ‘कुछ पाठ्यक्रमों में किए गए बदलावों’ को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि सरकार इतनी ‘मूर्ख’ नहीं है कि देश को ‘अंधकार के दौर’ में ले जाए। नसीर ने कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर अनुपम खेर पर भी निशाना साधा।
नसीरुद्दीन शाह ने बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर पर हमला करते हुए कहा कि जो कभी कश्मीर में रहा ही नहीं वह अचानक एक विस्थापित नागरिक हो गया है और कश्मीरी पंडितों के लिए लड़ रहा है।
नसीरुद्दीन शाह कल अपनी फिल्म 'वेटिंग' की रिलीज के मौके पर फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली में थे। शाह ने कहा कि उन्हें मोदी सरकार पर पूरा भरोसा है और सरकार से अच्छे काम की उम्मीद है। वे बोले कि अगर उम्मीद ही छोड़ दी जाएगी तो इसका मतलब है कि हम हार गए।
वहीं दूसरी ओर उन्होंने एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की ओर इशारा करते हुए कहा कि उन्हें इस बात पर दुख होता है कि ऐसे लोगों के विवादित बयानों की निंदा भी नहीं की जाती है।
उन्होंने कहा- जैसा कि जावेद साहब कहते हैं कि वंदे मातरम और भारत माता की जय कहना हर किसी का अपना हक है। मैं यह तभी कहूंगा जब मेरा मन कहेगा, न कि किसी और के कहने पर। किसी को भी देश प्रति मेरे प्यार पर सवाल उठाने का कोई हक नहीं है।