Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. ‘मोदीजी को 2019 में रोकने के लिए विपक्ष ऐसे खड़े हैं जैसे जीजा को रोकने के लिए साली द्वार पर खड़ी हो जाती है’

‘मोदीजी को 2019 में रोकने के लिए विपक्ष ऐसे खड़े हैं जैसे जीजा को रोकने के लिए साली द्वार पर खड़ी हो जाती है’

फिल्म ऐक्टर से राजनेता बने परेश रावल ने पहली बार ट्विटर पर कांग्रेस और विपक्षी नेताओं की ऐसी खिंचाई नहीं की है। पहले भी कई बार वह अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग की ही तरह कई ट्वीट कर कांग्रेस पर सवाल खड़े किए हैं। राहुल गांधी पर भी रावल ने कई बार तीखी टिप्पणी की है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 24, 2018 12:30 IST
Bollywood actor and BJP MP Paresh Rawal takes a dig at opposition leaders- India TV Hindi
‘मोदीजी को 2019 में रोकने के लिए विपक्ष ऐसे खड़े हैं जैसे जीजा को रोकने के लिए साली द्वार पर खड़ी हो जाती है’

नई दिल्ली: कर्नाटक में शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी एकता पर तंज कसते हुए फिल्म ऐक्टर और बीजेपी सांसद परेश रावल ने एक ट्वीट किया है। रावल ने एक ट्वीट के जरिए मंच पर साथ आए विपक्षी नेताओं की तुलना जीजा-साली के रिश्ते से की। हालांकि, उन्होंने किसी का नाम अपने ट्वीट में नहीं लिया है। ऐसा लग रहा है कि ट्विटर पर उनके इस बयान पर बवाल भी मच सकता है।

स्क्रीनशॉट के साथ 'देख तमाशा देख' लिखकर ट्वीट किया। स्क्रीनशॉट में लिखा है, 'मोदीजी को 2019 में रोकने के लिए ऐसे खड़े हैं जैसे जीजा को रोकने के लिए साली द्वार पर खड़ी हो जाती है। पता साली को भी होता है कि जीजा तो आएगा ही।' ऐसा लग रहा है कि रावल के इस ट्वीट पर अब घमासान भी मच सकता है।

फिल्म ऐक्टर से राजनेता बने परेश रावल ने पहली बार ट्विटर पर कांग्रेस और विपक्षी नेताओं की ऐसी खिंचाई नहीं की है। पहले भी कई बार वह अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग की ही तरह कई ट्वीट कर कांग्रेस पर सवाल खड़े किए हैं। राहुल गांधी पर भी रावल ने कई बार तीखी टिप्पणी की है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement