Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. कश्मीर में आतंकी हमले में गंभीर रूप से घायल बीजेपी कार्यकर्ता की मौत, घाटी में आई इस्तीफों की बाढ़

कश्मीर में आतंकी हमले में गंभीर रूप से घायल बीजेपी कार्यकर्ता की मौत, घाटी में आई इस्तीफों की बाढ़

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकवादियों की गोली लगने से घायल हुए बीजेपी के एक कार्यकर्ता की सोमवार को यहां एक अस्पताल में मौत हो गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 10, 2020 11:46 IST
BJP worker attacked in Jammu and Kashmir’s Budgam dies of injuries
Image Source : TWITTER/QAZI NISAR BJP worker attacked in Jammu and Kashmir’s Budgam dies of injuries

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकवादियों की गोली लगने से घायल हुए बीजेपी के एक कार्यकर्ता की सोमवार को यहां एक अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मध्य कश्मीर के बडगाम के मोहिंदपुर क्षेत्र के रहने वाले अब्दुल हामीद नजर को रविवार को उनके पैतृक गांव में आतंकवादियों ने गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया था। सोमवार तड़के उनकी मौत हो गई। 

Related Stories

पिछले एक महीने में आतंकवादियों का निशाना बनने वाले नजर बीजेपी के चौथे कार्यकर्ता या पदाधिकारी हैं। पिछले महीने बांदीपोरा के बीजेपी जिला अध्यक्ष वसीम बारी, उनके पिता और उनके भाई की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। 

वहीं चार अगस्त को बीजेपी के एक पंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके दो दिन बाद दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में पार्टी के ही एक सरपंच की हत्या की गई थी।

इस बीच बीजेपी नेता पर हमले से बौखलाए घाटी में पार्टी कार्यकर्ताओं के इस्तीफे की बाढ़ सी आ गई है। पिछले 24 घंटे में 8 नए इस्तीफे हाईकमान को सौंपे गए जबकि पिछले एक महीने में बीजेपी के 17 कार्यकर्ता इस्तीफा दे चुके हैं। बीजेपी कार्यकर्ता प्रशासन से कई बार सुरक्षा को लेकर मांग कर चुके हैं।

इन इस्तीफों पर जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक सोफी यूसुफ ने कहा, 'उनके शरीर में चार गोलियां दागी गई थीं जिससे उनका लीवर डैमेज हो गया। हम अपने बहादुर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ खड़े हैं लेकिन जो दलबदल के लिए इस्तीफा दे रहे हैं वे मौकापरस्त और अविश्वसनीय हैं।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail