Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. प. बंगाल में गरजे शिवराज सिंह चौहान, कहा- ‘ममता के कुशासन को खत्म करने तक BJP नहीं रुकेगी’

प. बंगाल में गरजे शिवराज सिंह चौहान, कहा- ‘ममता के कुशासन को खत्म करने तक BJP नहीं रुकेगी’

शिवराज सिंह चौहान ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस को भ्रष्ट करार दिया और कहा कि राज्य से जब तक तृणमूल सरकार को बाहर नहीं कर दिया जाता तब तक उनकी पार्टी रुकेगी नहीं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 06, 2019 19:34 IST
शिवराज सिंह चौहान
Image Source : ANI शिवराज सिंह चौहान

खड़गपुर (पश्चिम बंगाल): वरिष्ठ भाजपा नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उसे भ्रष्ट करार दिया और कहा कि राज्य से जब तक तृणमूल सरकार को बाहर नहीं कर दिया जाता तब तक उनकी पार्टी रुकेगी नहीं। उन्होंने ममता बनर्जी पर भाजपा नेताओं के हेलीकॉप्टर को उतारने की इजाजत नहीं देने को लेकर भी हमला किया।

चौहान ने इस संदर्भ में कहा, ‘‘आप (ममता) जितना हमें रोकने की कोशिश करेंगी, हम उतना ही ज्यादा बंगाल आएंगे।’’  उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा कि 'इन दिनों ममता सरकार सरकार चलाने के बजाए सब कर रही हैं। अमित शाह का हेलीकाप्टर न उतर जाए, प्रधानमंत्री जी की सभा न हो जाये, योगी जी की सभा न हो जाये, शिवराज का हेलीकॉप्टर न उतर जाए इस चिंता में ममता दीदी दुबली हो रही है।'

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौहान की मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर में होने वाली रैली को बंगाल सरकार द्वारा हेलीकॉप्टर उतारने की इजाजत न मिलने की वजह से रद्द करना पड़ा था। उन्होंने कोलकाता हवाईअड्डे पर उतरकर सड़क मार्ग से खड़गपुर की यात्रा की और वहां दूसरी ‘‘गणतंत्र बचाओ रैली’’ को संबोधित किया।

भाषण की शुरुआत बांग्ला भाषा करने उन्होंने वहीं के लोगों को खूब लुभाने की कोशिश की तो वहीं विपक्षियों पर हमलावर भी हुए। शारदा चिट फंड घोटाले में पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को बचाने के लिए ममता बनर्जी को कोशिशों को लेकर चौहान ने उनपर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 'ममता जी, बंगाल ही नहीं बल्कि पूरा देश जानना चाहता है कि आप राजीव कुमार को क्यों बचना चाहती हैं? वह धरने पर बैठती है , नींद खो जाती है। हमें जवाब चाहिए। क्या कभी कोई आईपीएस अधिकारी धरने पर बैठा है क्या?'

इसके अलावा उन्होंन पं. बंगाल में ममता सरकार पर तानाशाही करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 'ममता बनर्जी तुष्टीकरण की नीति पर चल रही हैं। बाहरी लोगों को तो खुले हाथों से यहां बुला रही हैं। लेकिन, अपने लोगों के साथ अन्याय कर रही हैं। बंगाल में इस तानाशाही को बंद करने का समय आ गया है।’ चौहान ने विपक्षी दलों के गठबंधन पर तंज कसते हुए पूछा कि 'हमारी सेना का सेनापति तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, लेकिन आपका नेता कौन है?’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement