Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. त्रिपुरा में भाजपा की जीत पार्टी विचारधारा की जीत: PM मोदी

त्रिपुरा में भाजपा की जीत पार्टी विचारधारा की जीत: PM मोदी

बैठक में मौजूद पार्टी के नेताओं के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में भाजपा के प्रभावकारी प्रदर्शन की चर्चा की।

Reported by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 06, 2018 13:33 IST
BJP-win-in-Tripura-an-ideological-victory-PM-Narendra-Modi
Image Source : PTI त्रिपुरा में भाजपा की जीत पार्टी विचारधारा की जीत: PM मोदी

नयी दिल्ली: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में भाजपा की शानदार जीत के बीच आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने त्रिपुरा में भाजपा की जीत को पार्टी के विचारधारा की जीत बताया और चुनावी जीत की लय को बरकरार रखने के लिये पार्टी सांसदों एवं कार्यकर्ताओं से लोगों की आशा-आकांक्षा को पूरा करने के मकसद से कठिन परिश्रम करने को कहा। त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव में जीत का उत्साह भाजपा की संसदीय दल की बैठक में भी देखने को मिला। संसद में बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होने के बाद आज भाजपा की संसदीय दल की बैठक में सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत नारे लगाकर किया। प्रधानमंत्री मोदी जैसे ही बैठक में पहुंचे वैसे ही सांसदों ने ‘जीत हमारी जारी है, अब कर्नाटक की बारी है’ का नारा लगाया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को मिठाई खिलाई।

बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि त्रिपुरा में वामदल पर भाजपा की जीत विचारधारा की जीत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पार्टी सांसदों से लोगों की आशा आकांक्षा को पूरा करने के लिये कठिन परिश्रम करने को कहा है। बैठक में मौजूद पार्टी के नेताओं के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में भाजपा के प्रभावकारी प्रदर्शन की चर्चा की। त्रिपुरा में भाजपा की जीत को कमतर बताने के कुछ आलोचकों के बयानों के संदर्भ में बैठक में मोदी ने कहा कि यह राज्य लम्बे समय से बदलाव की आस लगाये हुए था जहां वामदलों का 25 वर्षो से शासन था और यह राज्य उनका गढ़ माना जाता था।

पार्टी नेताओं ने बताया कि प्रधानमंत्री ने इस जीत को पार्टी की विचारधारा की जीत बताया और कहा कि लोगों ने हिंसा और घृणा की राजनीति को नकार दिया है। पंजाब नेशनल बैंक :पीएनबी: धोखाधड़ी मामले पर संसद और संसद से बाहर विपक्ष के आरोपों के बारे में अनंत कुमार ने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर नियमों के दायरे में चर्चा को तैयार है। उन्होंने विपक्ष से आग्रह किया कि कि वह संसद में व्यवस्थित चर्चा में हिस्सा लें। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा सांसदों को बजट सत्र के दूसरे चरण में विपक्ष के आरोपों और हमले का जवाब देने के लिए सही रणनीति से आगे बढ़ने के लिए कहा।

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के बाद सोमवार को संसद परिसर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में पार्टी सांसदों ने अभिवादन किया था। मोदी का अभिवादन करने वाले सांसदों ने पूर्वोत्तर क्षेत्र से जुड़ा एक विशेष पटका धारण किया था। मोदी ने इसके पश्चात भाजपा सांसदों के साथ तस्वीर खिंचवाई और फिर संसद में प्रवेश किया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement