नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी नेता हेमंत विश्व सरमा ने मंगलवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि संसद में विपक्ष के लिए जगह होनी चाहिए। लेकिन अगर मैं भारत नहीं भाजपा के दृष्टिकोण से देखता हूं तो हम चाहते हैं कि राहुल गांधी अगले 50 साल तक कांग्रेस अध्यक्ष बने रहें। इससे पहले 23 मई को हेमंत विश्व सरमा ने कहा था कि यदि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजनीति नहीं छोड़ते हैं तो पार्टी को उन्हें सम्मानजनक तरीके से सेवानिवृत कर देना चाहिए।
उन्होनें कहा था कि मैं अपने जीवन में राहुल से लगभग 20 बार मिला हूं, मुझे उन पर दया आती है। सोनिया गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर उन पर गहरा विश्वास जताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि विशेषाधिकार पृष्ठभूमि से आने वाले राहुल गांधी अपने सहयोगियों का सम्मान नहीं करते हैं।
हेमंत विश्व सरमा ने दावा किया था कि अगले 25 वर्षों तक देश में भाजपा का शासन होगा और कोई विपक्ष नहीं होगा। ऐसे में राहुल यदि राजनीति नहीं छोड़ते हैं तो कांग्रेस को खुद उन्हें सम्मानजनक तरीके से सेवानिवृत्त कर देना चाहिए। वंशवादी पृष्ठभूमि से इतर कोई भी व्यक्ति कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी से बेहतर साबित होगा।