Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन जारी रखने के पक्ष में है बीजेपी, अकेले लड़ेगी लोकसभा चुनाव: रैना

जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन जारी रखने के पक्ष में है बीजेपी, अकेले लड़ेगी लोकसभा चुनाव: रैना

जम्मू-कश्मीर में PDP के असंतुष्टों के साथ मिल कर बीजेपी के सरकार बनाने के प्रयास की खबरों को सिरे से खारिज करते हुए पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रवीन्द्र रैना ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में शांति, सुशासन और विकास के लिये राज्यपाल शासन जारी रखने

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 08, 2018 13:42 IST
जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन जारी रखने के पक्ष में है बीजेपी, अकेले लड़ेगी लोकसभा चुनाव: रैना- India TV Hindi
जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन जारी रखने के पक्ष में है बीजेपी, अकेले लड़ेगी लोकसभा चुनाव: रैना

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में PDP के असंतुष्टों के साथ मिल कर बीजेपी के सरकार बनाने के प्रयास की खबरों को सिरे से खारिज करते हुए पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रवीन्द्र रैना ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में शांति, सुशासन और विकास के लिये राज्यपाल शासन जारी रखने के पक्ष में है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी अगले लोकसभा चुनाव में किसी दल से गठबंधन नहीं करेगी। जम्मू कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रवीन्द्र रैना ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में बीजेपी अलगाववाद, आतंकवाद और पत्थरबाजी पर पूरी तरह से लगाम लगाकर शांति एवं अमन कायम करना चाहती है ताकि वहां के लोग इज्जत और ऐहतराम के साथ जिंदगी गुजर बसर कर सकें।’

‘सरकार बनाने की कोशिश नहीं कर रहे’

पीडीपी के साथ इतने समय तक गठबंधन सरकार चलाने के बाद अचानक अलग होने के फैसले के कारण पूछने पर रैना ने कहा कि राज्य में 3 साल तक गठबंधन सरकार रही। उन्होंने कहा, ‘हम चाहते थे कि सेना आतंकवाद, अलगाववाद पर प्रहार करे और राजनीतिक दल प्रदेश के विकास का काम करें। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा था। राजनीतिक हस्तक्षेप बढ़ रहा था।’ राज्य में महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी के असंतुष्टों के साथ बीजेपी के सरकार बनाने के प्रयासों से जुड़ी खबरों के बारे में पूछे जाने पर रैना ने कहा, ‘ऐसा कुछ नहीं हो रहा है।’ उल्लेखनीय है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने एक खबर ट्वीट किया था जिसमें दावा किया गया था कि ‘पीडीपी विधायकों का एक बड़ा धड़ा बीजेपी आलाकमान के संपर्क में है’ और भगवा दल राज्य में सरकार बनाने की कोशिश में है।

‘अपने दम पर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव’
महबूबा मुफ्ती पर परोक्ष निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने राज्य के विकास के लिए अरबों रूपये मंजूर किए लेकिन इसका बड़ा हिस्सा खर्च नहीं किया गया। अब राज्यपाल शासन में यह सुनिश्चित होगा कि धन का विकास कार्यों में पूरा उपयोग किया जाए। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के किसी दल के साथ गठबंधन करने की संभावना के बारे में पूछने पर रैना ने कहा कि पार्टी किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी और अपने दम पर चुनाव लड़ेगी।

Mehbooba Mufti in Aap Ki Adalat

Mehbooba Mufti in Aap Ki Adalat

‘PDP को तोड़ा तो गंभीर परिणाम होंगे’
उधर इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में बात करते हुए जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि अगर दिल्ली दखल देकर पीडीपी को तोड़ती है और किसी को सीएम बनाती है, चाहे वो सज्जाद गनी लोन साहब हों, या किसी ओर को तो यह भारतीय लोकतंत्र में कश्मीरियों के विश्वास को खत्म कर देगा। दिल्ली से किसी भी तरह के दखल को हम गंभीरता से लेंगे। साथ ही उन्होंने PDP के साथ मिलकर सरकार बनाने की खबरों को भी खारिज कर दिया था।
Watch: Mehbooba Mufti In Aap Ki Adalat Full Video

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement