देवनगरे: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कम समय में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई द्वारा उठाए गए ‘छोटे लेकिन महत्वपूर्ण कदमों’ की सराहना की। शाह ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी से कर्नाटक की निगरानी करने वाले कहते हैं कि उन्हें स्थापित कर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में अपनी स्थिति मजबूत की है। शाह ने कर्नाटक के देवनगरे में एक कार्यक्रम में कहा, ‘बोम्मई ने कुछ छोटी लेकिन महत्वपूर्ण शुरुआत की हैं। उन्होंने पुलिस गार्ड ऑफ ऑनर लेने की परंपरा को बंद किया, कई वीवीआईपी प्रथाओं पर रोक लगाई तथा पारदर्शिता के लिए कई कदम उठाए हैं।’
‘बीजेपी ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है’
शाह ने कहा, ‘बोम्मई को काम संभाले अभी बहुत कम समय हुआ है लेकिन जो लोग दिल्ली में बैठे हैं और कर्नाटक की गतिविधियों पर करीबी नजर रखते हैं, वे कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री के तौर पर उनको स्थापित कर बीजेपी ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।’ बोम्मई के 28 जुलाई को मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद कर्नाटक के अपने पहले दौरे में बीजेपी नेता ने विश्वास व्यक्त किया कि पार्टी 2023 में होने वाला विधानसभा चुनाव जीत कर सत्ता में वापसी करेगी।
‘बीजेपी पूर्ण बहुमत से सत्ता में वापसी करेगी’
शाह ने कहा, ‘बोम्मई के पास सरकार चलाने और शिष्ट सार्वजनिक जीवन जीने का अनुभव है और वह काफी समय से बीजेपी में हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि उनके नेतृत्व में बीजेपी पूर्ण बहुमत से (2023 में) सत्ता में वापसी करेगी।’ उन्होंने पूर्व सीएम और बीजेपी के कद्दावर नेता बी. एस. येदियुरप्पा की भी तारीफ की। येदियुरप्पा के 26 जुलाई को सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद बोम्मई मुख्यमंत्री बने हैं। शाह ने कहा, ‘येदियुरप्पा ने गांवों और किसानों के विकास में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी थी। कर्नाटक में अगर विकास का नया दौर शुरू हुआ है तो यह बीजेपी सरकार में येदियुरप्पा के कार्यकाल में हुआ।’