नई दिल्ली: महाराष्ट्र के पंचायत चुनावऔर गुजरात में हुए स्थानीय निकाय के उपचुनाव बीजेपी के लिए अच्छी खबर लेकर आए हैं। महाराष्ट्र में बीजेपी ने पंचायत चुनावों में लगभग आधी सीटों पर कब्जा जमाया है, वहीं गुजरात में स्थानीय निकाय चुनावों में भी बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है। गुजरात निकया चुनावों में बीजेपी ने 8 में से 5 सीटों पर कब्जा जमाया है। बीजेपी की शानदार सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी है और जनता का शुक्रिया अदा किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र में पंचायत चुनाव के अब तक प्राप्त नतीजों में बीजेपी ने करीब 50 फीसदी सीटों पर जीत दर्ज की है। 7 अक्टूबर को हुए 3,884 ग्राम पंचायत चुनावों में से 2,974 पंचायत के नतीजे घोषित हुए जिसमें भाजपा को 1457 सीटों पर जीत मिली। ग्राम पंचायत चुनावों में दूसरी पार्टियां बीजेपी से काफी पीछे हैं। कांग्रेस को अब तक 301 सीटों पर जीत मिली हैं। वहीं 222 सीटों पर शिव सेना ने कब्जा किया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 194 सीटों पर बाजी मारी है। वहीं गुजरात में बीजेपी ने 7 जिलों की 7 नगर निगम चुनाव में 5 सीटें जीत ली हैं। इसके आलावा पार्टी ने एक तालुका सीट पर कब्जा किया है। इससे पहले इन 8 सीटों में से सिर्फ 2 पर ही बीजेपी का कब्जा था।
महाराष्ट्र में पंचायत चुनाव में मिली बड़ी जीत पर PM नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी है और बीजेपी के विकास के एजेंडे को समर्थन देने के लिए महाराष्ट्र की जनता का शुक्रिया अदा किया है। PM ने अपने ट्वीट में कहा, ‘मैं पूरे राज्य में ग्राम पंचायत चुनाव में शानदार प्रदर्शन के लिए महाराष्ट्र बीजेपी, देवेन्द्र फडणवीस और राव साहब दानवे को बधाई देता हूं।’ मोदी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में महाराष्ट्र भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की है जो भाजपा के विकास के एजेंडे को किसानों, युवाओं और गरीबों के जबर्दस्त समर्थन को प्रदर्शित करता है। उन्होंने मराठी में ट्वीट किया, ‘महाराष्ट्रतील जनतेचे मन:पुर्वक आभार।’