Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. कुंठित कांग्रेस बिना बात के मुद्दे उठा रही है: भाजपा ने सुषमा स्वराज विवाद पर कहा

कुंठित कांग्रेस बिना बात के मुद्दे उठा रही है: भाजपा ने सुषमा स्वराज विवाद पर कहा

चेन्नई: ललित मोदी यात्रा दस्तावेज विवाद को लेकर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए भाजपा ने आज कहा कि विपक्षी दल कुंठित हो गया है और उसने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को निशाना बनाने के लिए

India TV News Desk
Published : June 16, 2015 15:42 IST
'कुंठित कांग्रेस...
'कुंठित कांग्रेस बिना बात के मुद्दे उठा रही है'

चेन्नई: ललित मोदी यात्रा दस्तावेज विवाद को लेकर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए भाजपा ने आज कहा कि विपक्षी दल कुंठित हो गया है और उसने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को निशाना बनाने के लिए गैर मुद्दे का इस्तेमाल कर अपना पूरा दिवालियापन दिखाया है।

ललित मोदी के साथ सुषमा स्वराज के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के फोटो कांग्रेस द्वारा जारी किए जाने का जिक्र करते हुए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि यह फोटो पांच साल पुराना है, जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री एवं राज्य क्रिक्रेट एसोसिएशन के प्रमुख थे तथा शाह बोर्ड में उप प्रमुख थे।

सुषमा स्वराज के खिलाफ आरोपों को बेबुनियाद करार देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कोयला घोटाले, टू जी घोटाले, और एयरसेल मैक्सिस घोटाले के आरोपियों के साथ फोटो हैं। इसके अलावा उनके राष्ट्रमंडल खेल घोटाले के आरोपियों के साथ भी फोटो हैं। उन्होंने कहा, कांग्रेस के पास विचारों के लाले पड़ गए हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement