Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, बंगाल में बीजेपी के नारे होंगे ‘जय महाकाली’, ‘जय श्री राम’

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, बंगाल में बीजेपी के नारे होंगे ‘जय महाकाली’, ‘जय श्री राम’

कभी वाम दलों का गढ़ रहे बंगाल में आज दक्षिणपंथी दल भारतीय जनता पार्टी का वर्चस्व काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 04, 2019 7:09 IST
BJP's slogans in West Bengal will be 'Jai Maha Kali', 'Jai Shri Ram', says Kailash Vijayvargiya- India TV Hindi
Kailash Vijayvargiya and Mamata Banerjee | Facebook

कोलकाता: भारत के पूर्वी भाग में स्थित पश्चिम बंगाल की राजनीति तेजी से करवट लेती जा रही है। कभी वाम दलों का गढ़ रहे बंगाल में आज दक्षिणपंथी दल भारतीय जनता पार्टी का वर्चस्व काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि बीजेपी और सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के बीच झड़प की खबरें आए दिन आ रही हैं। अब नया बवाल नारों को लेकर है और बीजेपी ने यह भी बता दिया है कि वह पश्चिम बंगाल की राजनीति में कौन-से नारे का इस्तेमाल करेगी। 

बीजेपी ने सोमवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में उसके नारे ‘जय श्री राम’ और ‘जय महा काली’ होंगे और पार्टी तब तक राज्य में प्रचार करेगी जब तक तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सरकार को सत्ता से बाहर नहीं कर देती। बीजेपी के पश्चिम बंगाल मामलों के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने राज्य में लोकसभा चुनाव में भगवा पार्टी की शानदार जीत के बाद अपने पहले दौरे में कहा, ‘बंगाल में हमारे नारे ‘जय श्री राम’ और ‘जय महाकाली’ होंगे। बंगाल महाकाली की धरती है। हमें मां काली का आशीर्वाद चाहिए।’

बीजेपी ने राज्य के लिए अपने नारों की सूची में ‘जय महा काली’ ऐसे समय में शामिल किया है जब तृणमूल कांग्रेस ने भगवा दल पर बाहरी लोगों की पार्टी होने का आरोप लगाया जो बंगाल की संस्कृति नहीं समझते। विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल में भारतीय जनता पार्टी का प्रचार तब तक अधूरा रहेगा जब तक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस की सरकार सत्ता से बाहर नहीं हो जाती और भगवा पार्टी के नेतृत्व में नई सरकार नहीं बन जाती।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement