Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. MNS पार्षदों की 'खरीद फरोख्त' की ED जांच हो: BJP सांसद किरीट सोमैया

MNS पार्षदों की 'खरीद फरोख्त' की ED जांच हो: BJP सांसद किरीट सोमैया

भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के पार्षदों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए इसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय से कराने की मांग की है...

Reported by: IANS
Published on: October 16, 2017 16:02 IST
Kirit Somaiya | PTI Photo- India TV Hindi
Kirit Somaiya | PTI Photo

मुंबई: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के पार्षदों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए इसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) से कराने की मांग की है। इससे पहले रविवार को MNS अध्यक्ष राज ठाकरे ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर MNS पार्षदों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया था। राज ठाकरे ने रविवार को अपनी प्रतिद्वंद्वी शिवसेना पर 3 दिन पहले बृहन्मुंबई नगर निगम के उसके 7 में से 6 पार्षदों को 5-5 करोड़ में खरीदने का आरोप लगाया था।

भारतीय जनता पार्टी के मुंबई से सांसद किरीट सोमैया ने सोमवार को शिवसेना द्वारा MNS के 6 पार्षदों की 'खरीद फरोख्त' के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय के संयुक्त निदेशक सत्यव्रत कुमार को इस मामले में 'भ्रष्टाचार, धन-शोधन, लोकतंत्र विरोधी व अन्य अनियमितता पर कार्रवाई करने के लिए' पत्र लिखा। सोमैया ने ED से आग्रह करते हुए लिखा, ‘हम जांच का आग्रह करते हैं। जांच पूरी होने तक सभी MNS पार्षदों पर निगरानी रखी जाए और इनकी कार्रवाइयों पर रोक लगाई जाए।’ 

उन्होंने राज ठाकरे का हवाला देते हुए कहा कि यह शिवसेना द्वारा धनशोधन का मामला है और सभी 6 MNS पार्षदों में से प्रत्येक को 5-5 करोड़ रुपये में खरीदा गया है। सोमैया ने इस मामले में पुष्पक बुलियन के चंद्रकांत पटेल और शिवसेना व MNS पार्षदों के बीच 'हवाला लेन-देन' की ओर भी इशारा किया। उन्होंने कहा कि पटेल को ED द्वारा धनशोधन मामले में कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया था, जिसमें कथित रूप से पटेल, शिवसेना और उसके नेताओं के बीच ऐसे ही लेन-देन का पता चला था। 

महाराष्ट्र में 13 अक्टूबर को एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम में MNS के 6 पार्षद शिवसेना में शामिल हो गए थे। इससे तिलमिलाई BJP ने पार्षदों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाकर महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयुक्त, महाराष्ट्र भ्रष्टाचार-निरोधक ब्यूरो और कोंकण विकास आयुक्त के पास शिकायत दर्ज कराई थी। BMC में MNS के पास अब केवल एक पार्षद बचा है। MNS अध्यक्ष राज ठाकरे ने रविवार को अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे पर 'नीच राजनीति' करने एवं पार्षदों को खरीदने का आरोप लगाया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement