Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Jai Shri Ram: ममता 'दीदी' को और चिढ़ाएगी BJP! अब बांग्ला में जारी किया video song

Jai Shri Ram: ममता 'दीदी' को और चिढ़ाएगी BJP! अब बांग्ला में जारी किया video song

 भाजपा ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए जयश्रीराम पर एक मिनट 43 सेकेंड की वीडियो जारी की है, जिसमें राम राज और जय श्रीराम के नारे सुनाई दे रहे हैं। इस वीडियो को भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 25, 2021 13:12 IST
BJP releases jai shri ram bangla video song Jai Shri Ram: ममता 'दीदी' को और चिढ़ाएगी BJP! अब बांग्ला- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Jai Shri Ram: ममता 'दीदी' को और चिढ़ाएगी BJP! अब बांग्ला में जारी किया video song 

नई दिल्ली. 23 जनवरी को नेताजी की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल में थे। यहां एक कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने जय श्रीराम का नारा लगने पर नाराजगी जताई थी और कार्यक्रम को संबोधित करने से इनकार कर दिया था। उन्होंने इसे अपना अपमान करार दिया था। जिसके बाद भाजपा के कई नेताओं ने उनपर हमला बोला था। बंगाल में आने वाले समय में चुनाव होना है, ऐसे में जय श्रीराम का नारा यहां कि सियासत में बड़ी भूमिका निभाने वाला है। अब भाजपा ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए जयश्रीराम पर एक मिनट 43 सेकेंड की वीडियो जारी की है, जिसमें राम राज और जय श्रीराम के नारे सुनाई दे रहे हैं। इस वीडियो को भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया है।

पढ़ें- LAC पर भारतीय सेना ने चीनी PLA को पीटा, 20 चीनी सैनिक घायल

पढ़ें- दिल्ली में फिर लुढ़केगा पारा! कंपकंपी छुड़ाएगी ठंड, मौसम विभाग ने जताया अनुमान

देखिए वीडियो

शिवसेना बोली- भाजपा ने पहचान ली है ममता की 'कमजोरी'
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ‘जय श्री राम’ के नारे लगने के बाद कार्यक्रम में बोलने से इनकार करने पर शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा कि इस नारे से किसी को नाराज नहीं होना चाहिए। राउत ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि उन्हें यकीन है कि ममता बनर्जी को भी भगवान राम में विश्वास है। राउत ने कहा, "देश में किसी को भी ‘जय श्री राम’ कहने से नाराज नहीं होना चाहिए।"

पढ़ें- Tractor Rally: शर्तों के साथ रैली निकालने की बात को हम नामंजूर करते हैं- किसान नेता सुखविंदर सिंह

उन्होंने कहा, "जय श्रीराम कहने से किसी की धर्मनिरपेक्षता खतरे में नहीं आएगी। हमारा मानना है कि भगवान राम देश का गौरव हैं।"

पढ़ें- भारत की वैक्सीन डिप्लोमेसी से घबराया चीन, करने लगा ये 'गंदा काम'

शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के एक सम्पादकीय में यह भी कहा गया कि कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों द्वारा ‘जय श्री राम’ का नारा लगाए जाने पर बनर्जी को नाराज नहीं होना चाहिए था। उसने कहा, "बल्कि अगर वह भी उनके साथ शामिल हो जाती, तो बात पूरी तरह पलट जाती। लेकिन हर कोई अपने ‘वोट बैंक’ को रिझाने में लगा है।"

पढ़ें- शर्मनाक! कंटीले तारों से बांधकर किया आग के हवाले, पुलिस ने मौत को बताया रहस्य

उसने कहा कि भाजपा ने बनर्जी की ‘‘कमजोरी’’ पहचान ली है और विधानसभा चुनाव होने तक वह ऐसे संवेदनशील मुद्दों को भुनाता रहेगा। सम्पादकीय में अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा पर भी निशाना साधा और उस पर राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी नीत पार्टी को मात देने के लिए तृणमूल नेताओं की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया। सम्पादकीय में साथ ही यह भी कहा गया कि पश्चिम बंगाल में भाजपा के 18 लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करना ममता बनर्जी के लिए चिंता की बात है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement