बेंगुलुरु: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कर्नाटक चुनाव के लिए 72 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा का नाम भी शामिल है। वह शिकारीपुरा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे।
बता दें कि कर्नाटक में जीत का परचम फहराने में कांग्रेस और बीजेपी ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। दोनों ही पार्टियां रैलिया करके मतदाताओं को जोड़ने की कोशिश कर रही हैं।
कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटों पर एक चरण में 12 मई को चुनाव होने वाले हैं। वोटों की गिनती 15 मई को की जाएगी। वर्तमान में सत्तारूढ़ कांग्रेस के पास 122 सीटें हैं, जबकि बीजेपी के पास 43 और जेडीएस के पास 37 सीटें हैं।