नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने नगर निगम चुनाव के लिए आज बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किया। पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में दिल्ली के लोगों से कई बड़े वादे किए हैं। इसमें आधुनिक मशीनों से दिल्ली की सफाई करने के वादे से लेकर 10 रुपये में खाने की थाली देने का वादा वादा किया गया है। बीजेपी ने गो रक्षा को भी एमसीडी चुनाव का एजेंडा बनाया है, गांवों के विकास की बात की है।
(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)
MCD के लिये बीजेपी का घोषणापत्र
- दीनदयाल अंत्योदय योजना में गरीबों को 10 रुपये में खाना
- डिजिटल इंडिया के मद्देनजर नगर निगम में ऑनलाइन को बढ़ावा
- रेहड़ी पटरी वालों का पक्का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा
- अस्थायी सफाई कर्मचारियों को नियमित करने का वादा
- सफाई कर्मचारियों को निशुल्क जीवन बीमा और कैशलेस स्वास्थ्य बीमा
- 500 वर्गमीटर के प्लाट पर नक्शा पास कराना ज़रूरी नहीं
- स्कूलों में वाटर प्यूरिफायर एवं सीसीटीवी कैमरे लगाए
- लघु उद्योगों को लाइसेंस से मुक्त करना बीजेपी के घोषणापत्र में शामिल है।
ये भी पढ़ें
MCD चुनाव में पहली बार वोट डालेंगे 1.10 लाख से ज्यादा मतदाता
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा नीत तीन निगमों में 23 अप्रेल को वोटिंग होगी 26 को नतीजे आएंगे।