नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी ने महबूबा मुफ्ती सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है। इसके साथ ही सूबे में बीते 3 सालों से चला आ रहा PDP-BJP गठबंधन खत्म हो गया है। राज्यपाल ने राज्य में राष्ट्पति शासन लगाने की सिफारिश की है। मंगलवार को बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक में महबूबा सरकार से समर्थन वापस लेने के बारे में फैसला किया गया। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ बैठक करने के बाद इस बारे में अंतिम फैसला लिया:
Mehbooba Mufti Live Updates:
- गवर्नर ने जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन की सिफारिश की, केंद्र सरकार को भेजी चिट्ठी
- भाजपा - पीडीपी के अवसरवादी गठबंधन ने जम्मू कश्मीर को आग में झोंका, नुकसान राष्ट्रपति शासन में भी जारी रहेगा : राहुल गांधी
- लोकल लीडरशिप, उपमुख्यमंत्री और राज्य मंत्रियों को विश्वास में लेने के बाद देश और जम्मू-कश्मीर के हित में बीजेपी ने यह कदम उठाया है-योगी आदित्यानाथ
- हमने पावर के लिए अलायंस नहीं किया था। हमारा मकसद कश्मीर में शांति का था: महबूबा मुफ्ती
- जम्मू कश्मीर में ताकत की नीति नहीं चल सकती। हमने धारा 370 के प्रावधान की रक्षा की: महबूबा मुफ्ती
- हमने गवर्नर साहब को यह कहकर अपना इस्तीफा भेजा है कि हम किसी और गठबंधन की संभावना नहीं तलाश रहे: महबूबा मुफ्ती
- पाकिस्तान से अच्छे रिश्ते बनाना हमारे अजेंडे में था: महबूबा मुफ्ती
- बीजेपी की समर्थन वापसी के बाद पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही हैं महबूबा मुफ्ती।
- लोगों के साथ बातचीत हमारे गठबंधन का एजेंडा था। हमने 11 हजार नौजवानों पर से केस वापस करवाए: महबूबा मुफ्ती
- हमें आपस में तालमेल बनाने में कई महीने लगे। बीजेपी की समर्थन वापसी के बाद मैंने इस्तीफा दे दिया: महबूबा मुफ्ती
- हमने भारतीय जनता पार्टी के साथ एक बड़ा विजन लेकर सरकार बनाई थी: महबूबा मुफ्ती
- प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शोर-शराबे पर भड़कीं महबूबा मुफ्ती। कहा- यदि ऐसे ही रहा तो बंद कर देंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
- गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर पर अहम बैठक। जम्मू-कश्मीर के हालात पर हो रही है चर्चा। NSA अजीत डोभाल और गृह सचिव राजीव गौबा भी मौजूद।
- जम्मू-कश्मीर सरकार से भारतीय जनता पार्टी के समर्थन वापस लेने के बाद महबूबा मुफ्ती 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना पक्ष लोगों के सामने रखेंगी।
- जम्मू-कश्मीर सरकार से BJP की समर्थन वापसी पर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'कश्मीर को बर्बाद करने के बाद बीजेपी कश्मीर से बाहर हो गई।'
- श्रीनगर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
- CM महबूबा मुफ्ती ने राज्यपाल एनएन वोहरा को इस्तीफा सौंपा।
- कांग्रेस का ऐलान: जम्मू-कश्मीर में किसी भी हाल में महबूबा मुफ्ती का साथ नहीं देंगे।
- महबूबा मुप्ती ने शाम 4 बजे PDP के नेताओं की बैठक बुलाई।
- जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा- आखिरकार बीजेपी-पीडीपी के ड्रामे का अंत हुआ।
- शिवसेना ने BJP पर साधा निशाना, कहा- हमने पहले ही कहा था यह देशद्रोही गठबंधन है।
- अगर गवर्नर शासन लगता है तब भी आतंकवादियों के खिलाफ हमारा अभियान जारी रहेगा: राम माधव
- सीजफायर के दौरान हालात चिंताजनक हो गए। जम्मू-कश्मीर में सीजफायर लागू करना हमारी मजबूरी नहीं थी: राम माधव
- पीडीपी ने विकास के कामों में अड़चन डालने का काम किया। रमजान में 1 महीने के लिए ऑपरेशन रोकने के पीछे हमारी मंशा अच्छी थी: राम माधव
- कश्मीर में जो परिस्थिति है उसे ठीक करने के लिए, उसे काबू में करने के लिए राज्य में राज्यपाल का शासन लाया जाए: राम माधव
- कश्मीर घाटी के हालात सुधारने में राज्य सरकार असफल रही। जम्मू और लद्दाख की जनता कई कामों में भेदभाव महसूस करती है: राम माधव
- केंद्र हमेशा जम्मू-कश्मीर सरकार को मदद देती रही है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने खुद जाकर वहां के हालात का समय-समय पर जायजा लिया: राम माधव
- जम्मू-कश्मीर में फ्रीडम ऑफ स्पीच खतरे में है। हाल में ही वहां एक बड़े पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या कर दी गई थी: राम माधव
- PDP के साथ गठबंधन करना मुश्किल हो गया था: राम माधव
- जनता के जनादेश को ध्यान में रखकर हमने जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के साथ सरकार चलाने का निर्णय लिया था: राम माधव
- हमने सबकी सहमति से आज यह निर्णय लिया है कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा अपनी भागीदारी को वापस लेगी: राम माधव
- भारतीय जनता पार्टी के महासचिव राम माधव ने किया ऐलान, जम्मू-कश्मीर में सरकार से अलग होगी भारतीय जनता पार्टी।
- पीडीपी-बीजेपी गठबंधन को लेकर बीजेपी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है।