Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. #ChunavManch संसदीय बोर्ड तय करेगा बीजेपी में सीएम का चेहरा: केशव मौर्य

#ChunavManch संसदीय बोर्ड तय करेगा बीजेपी में सीएम का चेहरा: केशव मौर्य

चुनाव मंच में बीजेपी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने मुख्यमंत्री का चेहरे के सवाल पर कहा कि बीजेपी में कोई क्राइसिस नहीं है। उन्होंने कहा कि संसदीय बोर्ड चाहेगा तो बीजेपी में चुनाव से पहले चेहरा भी देगा।

IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 16, 2016 17:53 IST
Keshav Prasad Maurya- India TV Hindi
Keshav Prasad Maurya

लखनऊ: चुनाव मंच में बीजेपी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य ने मुख्यमंत्री का चेहरे के सवाल पर कहा कि बीजेपी में कोई क्राइसिस नहीं है। उन्होंने कहा कि संसदीय बोर्ड चाहेगा तो बीजेपी में चुनाव से पहले चेहरा भी देगा। अगर ऐसा नहीं भी होता है तो प्रदेश में बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी। उन्होंने दावा किया कि 2017 में बीजेपी का मुख्यमंत्री होगा। यह सीएम यूपी का होगा न कि दिल्ली और मुंबई का होगा। वहीं केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को विकास विरोधी मुख्यमंत्री बताया और कहा कि वे केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में बाधा डाल रहे हैं। केशव प्रसाद मौर्य के इस बयान पर नरेश अग्रवाल ने सफाई दी और कहा कि पैसा केंद्र सरकार ने रोक रखा है। पैसे की मांग को लेकर हमने कई बार चिट्ठी लिखी है। लेकिन प्रधानमंत्री ने एकबार भी अखिलेश जी को मिलने के लिए नहीं बुलाया। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी सरकार ने बिजली का मात्र 28 फीसदी खर्च किया। स्वास्थ्य के लिए दिया गया पैसा 14 फीसदी ही खर्च किया गया। उन्होंने कहा कि अखिलेश सैफई के विकास को ही यूपी का विकास समझते हैं।

बीजेपी नहीं करती धार्मिक ध्रुवीकरण-मौर्य

धार्मिक ध्रुवीकरण के सवाल पर बीजेपी के केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सबका साथ सबका विकास हमारा नारा है। कांग्रेस सरकार ने पिछले 60 साल में जो नहीं किया वह नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया। कई केंद्रीय योजनाओं से देश की करोड़ों जनता लाभान्वित हो रही है। बीजेपी देश की अखंडता और एकता की सुरक्षा के लिए खड़ी है। संगीत सोम के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर प्रदेश में बीजेपी हारती है तो देश के अंदर पाकिस्तान बनेगा, मौर्य ने कहा कि इस बयान के बारे में उन्हें कुछ मालूम नहीं है। 

कैराना पर बीजेपी-एसपी में बहस
वहीं कैराना के बारे में मौर्य ने कहा कि वहां समुदाय विशेष के गुंडों के चलते लोगों को घर छोड़ना पड़ रहा है। मौर्य के इस बयान का समाजवादी पार्टी के नरेश अग्रवाल ने तीखा विरोध किया और इसे गंदी राजनीति बताया। उन्होंने कहा कि वे केशव मौर्य के इस बयान की भर्त्सना करते हैं। उन्हें माफी मांगनी चाहिए। गुंडों के लिए कोई देश, जाति और धर्म नहीं होता है, गुंडा तो गुंडा होता है।नरेश अग्रवाल के इस जवाब पर मौर्य ने कहा कि कैराना के समुदाय विशेष के गुंडे के द्वारा ऐसा किया गया है। इसका पूरा प्रमाण हमारे पास है। तुष्टिकरण की राजनीति हम नहीं करेंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement