नई दिल्ली: बिहार चुनाव से पहले BJP सांसद आर.के. सिंह ने अपनी ही पार्टी पर हमला किया है। आर.के. सिंह ने कहा कि बिहार में पार्टी आपराधियों को टिकट दे रही है। पार्टी में टिकट बेचे जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए पूछा- ऐसे लोगों को टिकट देंगे तो लालू और आप (BJP) में क्या फर्क है फिर? आर.के. सिंह के इस बयान से पार्टी के आला नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने फोन पर बात की है।
आर.के. सिंह ने पार्टी से नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी पर आरोप लगाया है कि, वो फोन कॉल्स का जवाब नहीं देते हैं। आर के सिंह ने बिहार की BJP इकाई को जमकर लताड़ा और आरोप लगाया कि टिकट बंटवारे में पैसे लिए गए हैं।
मैंने हमेशा उनका फोन रिसीव किया है, लेकिन हो सकता है क़ि कोई फोन छूट गया हो : सुशील मोदी
हर चुनाव के दौरान इस तरह के आरोप लगते रहते हैं। जिनको मन के अनुसार टिकट नहीं मिला जिनके चाहने वालों को टिकट नहीं मिला वो इस तरह के आरोप लगा देते हैं। जेडीयू ने दर्जनों अपराधिक छवि के लोगों को टिकट दिया है। धूमल सिंह, मुन्ना शुक्ला और पप्पू पांडे कौन हैं ? पैसे के आधार पर बीजेपी में टिकट नहीं दिया जाता। बीजेपी में कोई एक आदमी नहीं बल्कि पार्लियामेंट्री बोर्ड टिकट का फैसला करता है। मैंने हमेशा उनका फोन रिसीव किया है, लेकिन हो सकता है क़ि कोई फोन छूट गया हो। हर चुनाव में जिनके नजदीकी को टिकट नहीं मिला वो इस तरह के आरोप लगा देते हैं।