नई दिल्ली: राजस्थान के कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिरला लोकसभा के नए स्पीकर होंगे। लोकसभा अध्यक्ष का नाम घोषित किए जाने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर अपने फैसले से सबको चौंका दिया है। बिड़ला आज स्पीकर के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। वो सुमित्रा महाजन की जगह लेंगे।
कौन हैं ओम बिरला?
- लगातार दूसरी बार कोटा-बूंदी सीट से सांसद चुने गए
- 2014 में पहली बार लोकसभा चुनाव जीते
- राजस्थान में तीन बार विधायक रह चुके हैं
- अभी तक एक भी चुनाव नहीं हारे हैं बिरला
- बीजेपी युवा मोर्चा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रह चुके हैं
अभी तक ओम बिरला को लोकसभा स्पीकर बनाने का औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन बिड़ला की पत्नी ने इस खबर पर खुशी जताई है। उनकी पत्नी अमिता बिरला ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत गर्व और खुशी का क्षण है। हम उन्हें (ओम बिरला को) चुनने के लिए कैबिनेट के बहुत आभारी हैं।
लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव आज होना है। इसकी रेस में पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, राधामोहन सिंह, रमापति राम त्रिपाठी, एसएस अहलुवालिया और डॉ. वीरेंद्र कुमार जैसे कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल बताए जा रहे थे। मोदी सरकार के 2.0 में लोकसभा अध्यक्ष के पद पर कौन विराजमान होगा, इसका फैसला अब हो गया।