नई दिल्ली। मध्य प्रदेश की टीकमगढ़ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार को 17वीं लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने की घोषण की गई है। वीरेंद्र कुमार लोकसभा में नए चुनकर आए सांसदों को सदस्यता की शपथ दिलाएंगे। वीरेंद्र कुमार इस बार सातवीं बार सांसद चुनकर आए हैं, वे चार बार मध्य प्रदेश की सागर लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं, इस बार वह तीसरी बार टीकमगढ़ लोकसभा सीट से सांसद चुनकर आए हैं।
लोकसभा में प्रोटेम स्पीकर वरिष्ठतम सदस्य को बनाया जाता है। प्रोटेम स्पीकर का काम सदन में नए चुनकर आए सांसदों को शपथ दिलाने का होता है। जैसे ही नए लोकसभा अध्क्ष का चुनाव होगा तो प्रोटेम स्पीकर का काम समाप्त हो जाएगा।
इस बार के लोकसभा चुनाव में वीरेंद्र सिंह ने टीकमगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस की किरण अहीरवार को हराया है, वीरेंद्र सिंह को कुल 672248 वोट मिले हैं जबकि किरण अहीरवार को 323776 वोट प्राप्त हुए हैं।