Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. ‘राममंदिर निर्माण में आड़े आए मुस्लिम तो रोक देंगे हज यात्रा’

‘राममंदिर निर्माण में आड़े आए मुस्लिम तो रोक देंगे हज यात्रा’

'सरकार हज यात्रा पर सब्सिडी देती है..हम इनकी हज यात्रा का विरोध नहीं करते बल्कि हज पर जाने वालों को माला पहनाकर स्वागत करते हैं...अगर हम ऐसा करते हैं तो क्या इनका फर्ज नहीं है कि ये भी हमारे अराध्य देव श्रीराम का मंदिर बनने दे..श्रीराम का मंदिर बनना

Edited by: India TV News Desk
Published : July 14, 2017 7:18 IST
brijbhushan-rajput
brijbhushan-rajput

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के चरखारी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक बृजभूषण राजपूत ने फेसबुक के माध्यम से मुस्लिमों के ऊपर विवादित बयान दिया है। भाजपा विधायक ने फेसबुक लाइव में कहा कि मुस्लिमों ने राम मंदिर निर्माण को रोकने की कोशिश की तो किसी को भी उनके पवित्र स्थल मक्का-मदीना नहीं जाने दिया जाएगा। ये भी पढ़ें: भारत और चीन में बढ़ी तल्खियां, जानिए किसके पास है कितनी ताकत

भाजपा के इस विधायक ने अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमला को लेकर एक फेसबुक लाइव किया था। करीब 8.33 मिनट के इस वीडियो में राजपूत ने अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले पर गुस्सा जताया। इसके बाद मुस्लिम समुदाय को धमकी देने लगें। राजपूत ने कहा कि अमरनाथ यात्रियों पर हमला करने वाले लोग चाहे जो भी हों और चाहे जिस मुल्क के हों, उन्हें सख्त सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी से कहा कि इससे हिंदुओं का दिल दुखा है।

राजपूत ने कहा, 'सरकार हज यात्रा पर सब्सिडी देती है..हम इनकी हज यात्रा का विरोध नहीं करते बल्कि हज पर जाने वालों को माला पहनाकर स्वागत करते हैं...अगर हम ऐसा करते हैं तो क्या इनका फर्ज नहीं है कि ये भी हमारे अराध्य देव श्रीराम का मंदिर बनने दे..श्रीराम का मंदिर बनना चाहिए।'

राजपूत ने आगे कहा, 'आने वाले वक्त में हम सभी 100 करोड़ हिंदू एक होकर भगवान राम का मंदिर निश्चित तौर पर बनाएंगे। हिंदुओं को राम मंदिर के लिए संकल्प लेना होगा। मुस्लिम समाज ने रूकावट पैदा की तो मुस्लिमों को भी मक्का-मदीना जाने से रोकने का काम आपका विधायक गुड्डू राजपूत करेगा। इन लोगों के खिलाफ हम लोग आवाज बुलंद नहीं करते, हर चीज में इनका साथ देते हैं लेकिन ये लोग हिंदुओं के हर त्योहार में बाधा डालने की कोशिश करते हैं।

वहीं भाजपा ने इसे व्यक्तिगत बयान बताते हुए पल्ला झाड़ लिया है। वहीं, राजपूत ने कहा कि वे अपने बयान पर कायम हैं।

ये भी पढ़ें: जानिए कौन है सैयद सलाहुद्दीन, जिसने कश्मीर घाटी को भारतीय बलों की कब्रगाह बनाने की खायी थी कसम

अगर सांप काटे तो क्या करें-क्या न करें, इन बातों का रखें ध्यान...

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement