Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. किसानों पर BJP मुख्यालय में अहम बैठक, शाह, नड्डा सहित कई सांसद और विधायक मौजूद

किसानों पर BJP मुख्यालय में अहम बैठक, शाह, नड्डा सहित कई सांसद और विधायक मौजूद

ढाई महीने से भी ज्यादा समय से चल रहे किसान आंदोलन के मद्देनजर भाजपा मुख्यालय में बैठक चल रही है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 16, 2021 19:39 IST
Amit Shah- India TV Hindi
Image Source : PTI Amit Shah

नई दिल्ली: ढाई महीने से भी ज्यादा समय से चल रहे किसान आंदोलन के मद्देनजर भाजपा मुख्यालय में बैठक चल रही है। यह बैठक कुछ किसानों के बीच फैलाए गए भ्रम को काउंटर करने की रणनीति बनाने को लेकर बुलाई गई है। इसके साथ ही बैठक में किसानों के मसले पर विपक्षी दलों के आरोपों को भी काउंटर करने की रणनीति तैयार की जानी है।

बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मौजूद हैं। इसके साथ ही बैठक में हरियाणा, पश्चिमी यूपी, राजस्थान के कई बीजेपी नेता, तकरीबन 10 सांसद, 26 विधायक और करीब 40 पूर्व सांसद तथा पूर्व विधायक मौजूद हैं। बैठक करीब साढ़े छह बजे भाजपा मुख्यालय में शुरू हुई।

साढ़े छह बजे से बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक कर रहे थे। बाद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी पहुंचे। बैठक में भाजपा नेता संजीव बालियान, सत्यपाल सिंह, लक्ष्मी नारायण चौधरी आदि शामिल हैं।

गौरतलब है कि सरकार और किसान संगठनों के बीच अभी तक 10 दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला है। दोनों पक्षों के बीच गतिरोध इतना है कि अगली बैठक को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है कि वह कब होगी और कौन इसकी पहल करेगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement