Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. ‘ऑपरेशन कमल’ का नाम लेकर सिद्धारमैया ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- नहीं मिलेगी कामयाबी

‘ऑपरेशन कमल’ का नाम लेकर सिद्धारमैया ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- नहीं मिलेगी कामयाबी

कांग्रेस नेता एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोमवार को एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 16, 2019 10:53 IST
BJP may revive 'Operation Kamal' post Lok Sabha polls, but it will not succeed, says Siddaramaiah
BJP may revive 'Operation Kamal' post Lok Sabha polls, but it will not succeed, says Siddaramaiah | PTI File

मैसूर: कांग्रेस नेता एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोमवार को एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आम चुनावों के बाद कर्नाटक में कांग्रेस-JD(S) सरकार को गिराने के लिए भाजपा ‘ऑपरेशन कमल’ फिर से चालू कर सकती है लेकिन वह अपनी कोशिश में कामयाब नहीं होगी। गठबंधन समन्वय समिति के अध्यक्ष सिद्दरमैया ने कहा कि कांग्रेस-जनता दल (सेक्युलर) सरकार को कोई ‘खतरा’ नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार ‘बहुत ज्यादा स्थिर’ है और सुचारू रूप से चल रही है।

कांग्रेस विधायक दल के नेता ने कहा कि ‘ऑपरेशन कमल 2.0’ सफल नहीं होगा क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के केंद्र में सत्ता में लौटने की संभावना नहीं है। ‘ऑपरेशन कमल’ से तात्पर्य 2008 में कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा सरकार की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए भाजपा द्वारा विपक्षी विधायकों के दल-बदल की सफल कोशिश से है। ऐसा माना जा रहा है कि भगवा दल सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों को लालच देने की कोशिश करके दक्षिणी राज्य में सरकार बनाने के लिए ‘ऑपरेशन कमल 2.0’ की कोशिश कर रही है।

सिद्दरमैया ने कहा, ‘वे एक बार फिर ऑपरेशन कमल की कोशिश कर सकते हैं और मुझे नहीं लगता कि वे कामयाब होंगे। भाजपा केंद्र में सत्ता में नहीं आ सकती क्योंकि उसे उत्तर प्रदेश और बिहार में ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी। 2014 के लोकसभा चुनाव में उसे बिहार और उत्तर प्रदेश में 120 में से 102 सीटें मिली थी। क्या फिर से इतनी संख्या में सीटें जीतना मुमकिन है? आप कैसे कह सकते हैं कि भाजपा सत्ता में आएगी? हमें कोई डर नहीं है। भाजपा ही है जो कह रही है कि सरकार स्थिर नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यह कह रहे हैं।’ कर्नाटक में दूसरे और तीसरे चरण में 18 और 23 अप्रैल को चुनाव होने हैं। (भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement