Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. TMC से BJP में आए शुभेंदु अधिकारी ने नहीं की है शादी, जानिए इस सवाल पर दिया क्या जवाब

TMC से BJP में आए शुभेंदु अधिकारी ने नहीं की है शादी, जानिए इस सवाल पर दिया क्या जवाब

उन्होंने कहा, "देखिए मोदी जी, योगी जी, अटल जी बहुत बढ़िया लीडर हैं, नमन है। मेरा उनके साथ मेल करना ठीक नहीं है। मैं 1987 से छात्र राजनीति से जुड़ा हुआ था। मैं चलते-चलते पूरा का पूरा राजनीति में डेडिकेटेड हो गया। मेरे एऱिया में तीन फ्रीडम फाइटर हैं। लेट सतीश सामंतो, लेट सुशील धारा, लेट अजय मुखर्जी। ये तीन बहुत बढ़िया स्वतंत्रात सेनानी थे। ये तीनों अन-मैरिड थे। मैं इन तीनों को फॉलो करते हुए अन-मैरिड रहकर डेडिकेटेड द पीपुल।"

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 09, 2021 13:32 IST
BJP leader suvendu adhikari reply in interview on marriage TMC से BJP में आए शुभेंदु अधिकारी ने नहीं
Image Source : INDIA TV TMC से BJP में आए शुभेंदु अधिकारी ने नहीं की है शादी, जानिए इस सवाल पर दिया क्या जवाब

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत बहुत गरम है। पश्चिम बंगाल में इस बार टीएमसी से शुभेंदु अधिकारी को तोड़कर भाजपा ने ममता बनर्जी ने चुनाव से पहले बहुत बड़ा झटका दिया है। शुभेंदु अधिकारी भाजपा के कई नेताओं की तरह अविवाहित हैं। इंडिया टीवी की टीम ने बंगाल की सियासत पर उनसे खास बातचीत की, इस दौरान जब हमारे संवाददाता ने शादी को लेकर शुभेंदु से सवाल किया तो उन्होंने कहा, "देखिए मोदी जी, योगी जी, अटल जी बहुत बढ़िया लीडर हैं, नमन है। मेरा उनके साथ मेल करना ठीक नहीं है। मैं 1987 से छात्र राजनीति से जुड़ा हुआ था। मैं चलते-चलते पूरा का पूरा राजनीति में डेडिकेटेड हो गया। मेरे एऱिया में तीन फ्रीडम फाइटर हैं। लेट सतीश सामंतो, लेट सुशील धारा, लेट अजय मुखर्जी। ये तीन बहुत बढ़िया स्वतंत्रात सेनानी थे। ये तीनों अन-मैरिड थे। मैं इन तीनों को फॉलो करते हुए अन-मैरिड रहकर डेडिकेटेड द पीपुल।"

पढ़ें- मकान मालिकों और किरायेदारों के लिए बड़ी खबर! अनुबंध करना होगा अनिवार्य, 7 फीसदी ही बढ़ेगा किराया

उन्होंने आगे कह, "अब मैं पचास साल का हूं। मैंने मन बना लिया है पब्लिक के लिए पूरा का पूरा समय देगा और अन-मैरिड होने का बहुत ही पॉजिटिव साइन है। काम करने के लिए बहुत ही वक्त मिलता है। कोई पीछे बहुत जिम्मेदारी नहीं होती है। पिताजी, माताजी हैं, वो स्वस्थ रहें, अच्छे रहें, खुश रहें ये मेरी जिम्मेदारी है। घर के किसी सदस्य को राजनीति में लाना, पॉवर का गलत इस्तेमाल करना डिमेरिट है, इसलिए मैं ठीक हूं।"

पढ़ें- मंत्री जी की कार में ट्रांसपोर्ट विभाग के डिपो से भरा गया डीजल, मामला सामने आया, अब मजबूरी में करेंगे ये काम

शुभेंदु से जब पूछा गया कि क्या हम पश्चिम बंगाल के अगले सीएम से बात कर रहे हैं तो उन्होंने कहा, "ऐसा सवाल ही नहीं उठता। बीजेपी एक बढ़िया पार्टी है। मैं 20 दिन बीजेपी में जुड़ा हूं। ये सब उम्मीद करना, ये सब टिप्पणी करना ठीक नहीं होगा। ये मेरे दिमाग में भी नहीं है। मेरी जो बात हुई नेशनल लीडरशिप से उसमें उन्होंने बोला- शुभेंदु तुम्हें टीएमसी में सम्मान नहीं मिल रहा है, इधर आदर सम्मान सब मिलेगा, मिलना भी शुरू हो गया। कुछ दिन हुआ है, मेरी कोई खास पोस्ट नहीं है, फिर भी बीजेपी की लीडरशिप में सब जगह बुला रही है, भाषण देने का मौका दे रही है। सब जगह बढ़िया-बढ़िया इवेंट में मुझे इन्वाइट कर रही है। पार्टी के इलेक्शन मैनेजमेंट ऑफिस में मेरा ठिकाना भी बना दिया, सब कर दिया, इतने कम समय में, इतना स्कोप टीएमसी में मुझे इतने दिन तक नहीं मिला, इसलिए मैं खुश हूं। मैं संतुष्ट हूं। जिस काम के लिए मैंने बीजेपी ज्वॉइन की, वो मेरी प्राथमिकता है। इस जंगल राज को खत्म करना, इस भतीजावाद को खत्म करके, टीएमसी कंपनी को उखाड़ फेंककर भाजपा को जीताने की चुनाव में कोशिश करना यही मेरी प्राथमिकता है।"

देखिए शुभेंदु अधिकारी का पूरा इंटरव्यू

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement