Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. हमारे नंबर 1 या नंबर 2 का आदेश हुआ तो 24 घंटे में गिर जाएगी मध्य प्रदेश सरकार, BJP नेता का बयान

हमारे नंबर 1 या नंबर 2 का आदेश हुआ तो 24 घंटे में गिर जाएगी मध्य प्रदेश सरकार, BJP नेता का बयान

मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव ने बयान दिया कि भाजपा हाईकमान का आदेश हुआ तो 24 घंटे के अंदर मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार गिर जाएगी

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 24, 2019 17:24 IST
BJP leader Gopal Bhargav's statement on Madhya Pradesh Government- India TV Hindi
Image Source : ANI BJP leader Gopal Bhargav's statement on Madhya Pradesh Government

भोपाल। कर्नाटक में कांग्रेस-JDS सरकार के गिरने के बाद भारतीय जनता पार्टी के कई नेता मध्य प्रदेश के लिए भी उत्साहित हो गए हैं। मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव ने बयान दिया कि भाजपा हाईकमान का आदेश हुआ तो 24 घंटे के अंदर मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार गिर जाएगी। भाजपा नेता के इस बयान पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा को अविश्वास प्रत्साव लाने की चुनौती दी है।

भाजपा नेता और मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता विपक्ष गोपाल भार्गव ने विधानसभा में कहा ‘’हमारे ऊपर वाले नंबर 1 या नंबर 2 का आदेश हुआ तो 24 घंटे भी आपकी सरकार नहीं चलेगी।’’

भाजपा नेता के इस बयान पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधानसभा में कहा ‘’आपके ऊपर वाले नंबर 1 और 2 समझदार हैं, इसलिए आदेश नहीं दे रहे, आप चाहें तो अविश्वास प्रस्ताव ले आएं।‘’

कर्नाटक के बाद मध्य प्रदेश के लिए चर्चाओं का बाजार इसलिए गरम है क्योंकि राज्य में कांग्रेस की सरकार निर्दलीय और अन्य दलों की बैसाखी पर टिकी हुई है और सरकार के पास कुल विधायक जरूरत से थोड़े ही ज्यादा हैं। वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की संख्या कर्नाटक की तरह जरूरत से थोड़ा ही कम है।

मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए 116 विधायकों की जरूरत होती है, कांग्रेस के पास अपने 114 विधायक हैं और उसे बहुजन समाज पार्टी के 1, समाजवादी पार्टी के 1 तथा 4 निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन प्राप्त है। यानि कांग्रेस के पास जरूरत से ज्यादा 4 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी की बात करें तो उसके पास 109 विधायक हैं सरकार बनाने के लिए 7 विधायकों की जरूरत पड़ेगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement