Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. दिल्ली से बंगाल तक एनआरसी पर जंग, केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी का हल्लाबोल

दिल्ली से बंगाल तक एनआरसी पर जंग, केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी का हल्लाबोल

राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर दिल्ली से लेकर बंगाल तक जंग छिड़ गई है। एनआरसी पर बयान के बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 26, 2019 14:18 IST
दिल्ली से बंगाल तक एनआरसी पर जंग, केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी का हल्लाबोल
दिल्ली से बंगाल तक एनआरसी पर जंग, केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी का हल्लाबोल

नई दिल्ली: राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर दिल्ली से लेकर बंगाल तक जंग छिड़ गई है। एनआरसी पर बयान के बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने बीजेपी के प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरीकेड लगा रखे थे लेकिन प्रदर्शनकारियों ने बैरीकेड गिराकर आगे बढने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।

Related Stories

दरअसल केजरीवाल ने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा था कि अगर राष्ट्रीय राजधानी में एनआरसी लागू हुआ तो सबसे पहले बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को शहर छोड़ना होगा। इस बयान से आहत कार्यकर्ता केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।

दूसरी ओर बंगाल में एनआरसी को लेकर अफवाह फैल गई है जिसके बाद नगर निगमों के दफ्तरों में भारी भीड़ जमा हो गई है। हजारों लोग बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट के लिए लाइन में लगे हैं। पुराने दस्तावेज भी बनवाए जा रहे हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement