Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मसूद अजहर: BJP ने राहुल गांधी को दिया जवाब, कहा चीन को आपके परदादा के ‘गिफ्ट’ का नतीजा

मसूद अजहर: BJP ने राहुल गांधी को दिया जवाब, कहा चीन को आपके परदादा के ‘गिफ्ट’ का नतीजा

भाजपा ने अपने ट्विटर हेंडल के जरिए राहुल गांधी के आरोप का जवाब देते हुए लिखा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की कीमत पर आपके पर परदादा ने चीन को ‘गिफ्ट’ देकर स्थाई सदस्यता दिलाई थी

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 14, 2019 14:41 IST
BJP hits back after Rahul Gandhi targates PM Modi over China's action on Masood Azhar at UNSC
BJP hits back after Rahul Gandhi targates PM Modi over China's action on Masood Azhar at UNSC

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में पाकिस्तानी आतंकी मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने को लेकर चीन के अड़ंगे पर राहुल गांधी द्वारा केंद्र सरकार पर वार के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पटलवार किया है। भाजपा ने अपने ट्विटर हेंडल के जरिए राहुल गांधी के आरोप का जवाब देते हुए लिखा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की कीमत पर आपके पर परदादा ने चीन को ‘गिफ्ट’ देकर स्थाई सदस्यता दिलाई थी।

दरअसल बुधवार रात मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने को प्रस्ताव पर चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वीटो किया ऐसा होने से रोक दिया। राहुल गांधी ने इसको लेकर सरकार पर निशाना साधा और लिखा ”कमजोर मोदी शी (चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग) से डरते हैं, चीन ने जब भारत के खिलाफ कदम उठाया तो उनके (मोदी) के मुंह से एक भी शब्द नहीं निकला, नमो (नरेंद्र मोदी) की चायना को लेकर डिप्लोमेसी है, गुजरात में शी के साथ झूला झूलो, दिल्ली में शी को गले लगाओ और चीन में शी के सामने झुक जाओ’’

राहुल गांधी के इस आरोप का जवाब देते हुए BJP ने अपने ट्विटर हेंडल पर लिखा ‘’ अगर आपके परदादा (जवाहर लाल नेहरू) ने भारत की कीमत पर चीन को गिफ्ट नहीं दिया होता तो आज चीन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का सदस्य नहीं होता, आपके परिवार द्वारा की गई गलतियों को भारत अब सुधार रहा है, भरोसा रखिए आतंकवाद के खिलाफ भारत जीतेगा, मोदी को छोड़ दीजिए और गुप्त तरीके से चीन के राजदूत के साथ मुलाकात करते रहिए’’

भाजपा ने इसके बाद एक और ट्वीट किया जिसमें दावा किया गया के अगस्त 1955 में उस समय के प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने अपने मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर बताया था कि भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अपनी उम्मीदवारी को छोड़कर चीन की उम्मीदवारी का समर्थन किया था। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement